विज्ञापन

Gwalior News: 69वीं बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 500 छात्र-छात्राएं दिखाएंगे दम, सांसद कुशवाह ने किया शुभारंभ

Gwalior Boxing Competition: सांसद भारत सिंह कुशवाह ने ग्वालियर में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेलों से जीवन में अनुशासन और निखरता है।

Gwalior News: 69वीं बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 500 छात्र-छात्राएं दिखाएंगे दम, सांसद कुशवाह ने किया शुभारंभ

Gwalior News: ग्वालियर जिले के कंपू स्थित जिला खेल परिसर में सोमवार से पांच दिवसीय 69वीं राज्य स्तरीय शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई. सांसद भारत सिंह कुशवाह ने ध्वज फहराकर, आसमान में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर और दीप प्रज्वलित  कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. समारोह की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश कंवर सिंह जाटव ने की।

जानकारी के अनुसार, राज्य स्तरीय शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बालक व बालिकाओं  के लिए 17 और 19 आयु वर्ग के मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं। प्रदेश के सभी 10 संभागों से आए लगभग 500 छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह प्रतियोगिता 26 सितंबर तक चलेगी।

उद्घाटन अवसर पर सभी संभागों के खिलाड़ियों ने आकर्षक मार्च पास्ट कर खेलों के प्रति अपने जज्बे का परिचय दिया। साथ ही पद्माराजे कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और शासकीय कन्या उमावि, मामा का बाजार की छात्राओं ने रंगारंग व मनोहारी सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समा बांध दिया।

गांव, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें

इस मौके पर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने प्रदेश भर से ग्वालियर की धरती पर आए स्कूली बॉक्सिंग खिलाड़ियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि खेलों से जीवन में अनुशासन और निखरकर आता है। खेलों में समाहित प्रतिस्पर्धा जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करती है। आप सभी खिलाड़ी खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लें और अपने गांव, जिले, संभाग, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश कंवर सिंह जाटव ने भी सभी आए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि प्रतियोगिता में बालिकाओं की भागीदारी यह दर्शाती है कि बेटियां अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।

ये भी पढ़ें: MP High Court: 14 साल की दुष्कर्म पीड़िता का होगा गर्भपात, हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद माने माता-पिता

ये भी पढ़ें: MP News: शादी से मना कर रही थी प्रेमिका, प्रेमी ने रास्ता रोककर चाकू से गोदा, शादीशुदा निकला आशिक

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close