
भोपाल: मध्यप्रदेश से इस वक़्त अहम खबर सामने आ रही है. बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कैबिनेट का विस्तार करते हुए 3 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई थी. जिसमें गौरीशंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ला, राहुल लोधी के नाम शामिल है. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने नवनियुक्त मंत्रियों को विभागों के जिम्मेदारी सौंप दी है. खबर है कि गौरीशंकर बिसेन को नर्मदा घाटी के विकास की जिम्मा सौंपा गया है. तो वहीं राजेंद्र शुक्ला को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, राहुल लोधी को (राज्य मंत्री)- कुटीर एवं ग्रामोद्योग (स्वतंत्र प्रभार) एवं वन की जिम्मेदारी दी गई है.
शिवराज के 3 नव नियुक्त मंत्री

जानकारी के लिए बता दें, मध्यप्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रहे राजेंद्र शुक्ला और गौरीशंकर बिसेन को लेकर पहले से ही खबरें तेज़ थी कि वह शिवराज कैबिनेट का हिस्सा बन सकते हैं. वहीं विंध्य से आने वाले राजेंद्र शुक्ला रीवा से विधायक हैं. वे विंध्य का बड़ा ब्राह्मण चेहरा हैं. शुक्ला रीवा सीट से चार बार से लगातार विधायक हैं. इसके अलावा वे शिवराज सरकार में उद्योग मंत्री भी रह चुके हैं. सवर्णों की नाराजगी के बाद भी 2018 के चुनाव में बीजेपी को विंध्य में बड़ी कामयाबी मिली थी. रीवा जिले की सभी आठों सीट पर पार्टी के उम्मीदवार चुनाव जीते थे.
कौन कहां से विधायक?
वहीं, बात करें गौरीशंकर बिसेन की तो इन्हें महाकौशल क्षेत्र का सबसे मजबूत चेहरा माना जाता है. वे बालघाट से 7वीं बार चुनाव जीत कर विधायक बने हैं. इसके अलावा वे 2008 में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और सहकारिता मंत्री रहे हैं. 2013 में वे फिर चुनाव जीत कर किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के मंत्री बने. दोनों दिग्गज नेताओं के अनुभव और राजनीतिक पकड़ को देखते हुए इनका मंत्री बनना पहले से तय माना जा रहा था. वहीं टीकमगढ़ के खरगापुर से विधायक राहुल सिंह लोधी की लोधी समाज में अच्छी पकड़ मानी जाती है. राहुल सिंह लोधी पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे हैं.