Talwarbaji in Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में 9 नवंबर को करीब पांच हजार महिलाओं का शौर्य दिखेगा. इंदौर के नेहरू स्टेडियम में इस दिन एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 5,000 महिलाएं मिलकर तलवारबाजी का प्रदर्शन करेंगी और नया रिकॉर्ड कायम करेंगी. इसमें 12 से 50 आयु वर्ग की महिलाएं शामिल होंगी.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे और महिलाओं के सामर्थ्य को सलाम करेंगे. यह आयोजन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके भीतर आत्मविश्वास विकसित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है.
महिलाओं को दिया जा रहा है तलवारबाजी का प्रशिक्षण
इंदौर के विभिन्न हिस्सों में पिछले 2 महीनें से 35 स्थानों पर महिलाओं को तलवारबाजी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वहीं हर दिन इसमे बहनें बड़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं. प्रशिक्षित महिलाओं ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है और 9 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम में वे अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी.
जानें अहम बातें
- 5 हजार मातृशक्ति करेंगी तलवारबाजी का प्रदर्शन
- इंदौर के नेहरू स्टेडियम में 9 नवंबर को आयोजित होगा कार्यक्रम
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव होंगे शामिल
- 12 वर्ष की बालिका से 50 वर्ष तक की महिलाएं शामिल
- दिया जा रहा है 35 स्थानों पर प्रशिक्षण
- कार्यक्रम की भव्य रूप से की जा रही है तैयारी
- इंदौर बनाएगा विश्व रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें- ...इसलिए द्वार पर पर डंडा लेकर बैठने का काम कर रहा है RSS, चित्रकूट में क्या बोले मोहन भागवत?