विज्ञापन
Story ProgressBack

Chhindwara Lok Sabha Seat: पंजे से छिन गया 'छिंदवाड़ा का सियासी दुर्ग', बंटी विवेक ने दी नकुलनाथ को कड़ी मात

2024 Election Results: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav Result 2024) के शुरुआती रुझानों में मध्यप्रदेश में बीजेपी बड़ी जीत दर्ज करते हुए दिख दिख रही थी. बीजेपी ने एमपी में क्लीन स्वीप किया है.बंटी विवेक साहू को 644738 वोट मिले हैं, उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी नकुलनाथ को 113618 वोटों से मात दी है.

Read Time: 3 mins
Chhindwara Lok Sabha Seat: पंजे से छिन गया 'छिंदवाड़ा का सियासी दुर्ग', बंटी विवेक ने दी नकुलनाथ को कड़ी मात
2024 Election Results: छिंदवाड़ा में बंटी विवेक साहू ने नकुलनाथ दो दी करारी मात.

MP Lok Sabha Election Result 2024: एमपी में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav Result 2024) के रुझानों में बीजेपी क्लीन स्वीप के मोड पर शुरु से ही दिख रही थी. अबतक के रुझानों में जहां एक ओर NDA के 400 पार वाले नारे पर ब्रेक लगता हुआ दिख रहा है, तो वहीं, INDIA गठबंधन शानदार कम बैक करते हुए दिख रहा है. लेकिन एमपी की बात करें तो यहां कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लग रहा है. वहीं, बीजेपी ने इस बार कांग्रेस के मजबूत किले छिंदवाड़ा पर भी अपना कब्जा जमा लिया है जीतकर. 

मीडिया से बात करते हुए एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि चौथा राउंड समाप्त हो चुका है. मुझे छिंदवाड़ा के लोगों में भरोसा है. साथ ही मुझे उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन की परफॉर्मेंस काफी अच्छी होगी.

बीजेपी ने झोंक दी पूरी ताकत

छिंदवाड़ा कांग्रेस का अभेद किला है. लेकिन कांगेस के इस सियासी किले को बीजेपी ने इस बार भेदने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. यहां कमलनाथ के बेट नकुलनाथ और बीजेपी के बंटी विवेक साहू के बीच मुकाबला था. 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो सिर्फ छिंदवाड़ा सीट ही कांग्रेस के खाते में आई थी. अब इस बार समीकरण उलट हो गए हैं. नकुलनाथ को अपनी पूरी ताकत झोकनी पड़ी अपने किले को बचाने को लेकिन नहीं बचा पाए. लोकसभा चुनाव 2024 में बंटी विवेक साहू को 644738 वोट मिले हैं, उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी नकुलनाथ को  113618 वोटों से मात दी है. वहीं नकुलनाथ के खाते में 531120 वोट ही आ पाए हैं. नकुलनाथ के हारते ही एमपी में कांग्रेस का एक मजबूत किला ढह गया. 

ये भी पढ़ें- Khandwa Lok Sabha Seat: गिनती जारी, BJP आगे CONG पीछे, EVM पर उठे ये सवाल

एमपी में इन सीटों पर ये हैं आगे

 एमपी की सभी 29 लोकसभा सीट के लिए मंगलवार सुबह  8 बजे से मतगणना शुरु हो गई थी. शुरूआती रुझानों से ही  BJP सभी सीट पर बढ़त बरकरार रखे रही है. BJP के प्रमुख उम्मीदवार जो आगे थे, उनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), शिवराज सिंह चौहान (विदिशा) शामिल थे, वी.डी. शर्मा (खजुराहो), संध्या राय (भिंड), लता वानखेड़े (सागर), वीरेंद्र कुमार (टीकमगढ़), फग्गन सिंह कुलस्ते (मंडला), शंकर लालवानी (इंदौर),  आलोक शर्मा (भोपाल) और रोडमल नागर (राजगढ़) हैं.इन सबने बड़े मार्जिन से कांग्रेस को अपनी-अपनी सीट से मात दी है. 

ये भी पढ़ें- Indore Lok Sabha Result: NOTA ने बनाया नया रिकॉर्ड, इंदौर में मिले 1 लाख 27 हजार से ज्यादा वोट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Surat Building Collapsed: सूरत में इमारत हादसे में मध्य प्रदेश के 5 मजूदरों की मौत, सीधी जिले को दो सगे भाईयों ने गंवाई जान
Chhindwara Lok Sabha Seat: पंजे से छिन गया 'छिंदवाड़ा का सियासी दुर्ग', बंटी विवेक ने दी नकुलनाथ को कड़ी मात
Sewer broken in first rain of Monsoon in Ashoknagar Urban Bodies
Next Article
Madhya Pradesh: मॉनसून की पहली बारिश भी नहीं झेल सका नाला, खुली घटिया निर्माण की पोल, जगह-जगह धराशायी हो रहे निर्माण कार्य
Close
;