MP Lok Sabha Election Result 2024: एमपी में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav Result 2024) के रुझानों में बीजेपी क्लीन स्वीप के मोड पर शुरु से ही दिख रही थी. अबतक के रुझानों में जहां एक ओर NDA के 400 पार वाले नारे पर ब्रेक लगता हुआ दिख रहा है, तो वहीं, INDIA गठबंधन शानदार कम बैक करते हुए दिख रहा है. लेकिन एमपी की बात करें तो यहां कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लग रहा है. वहीं, बीजेपी ने इस बार कांग्रेस के मजबूत किले छिंदवाड़ा पर भी अपना कब्जा जमा लिया है जीतकर.
बीजेपी ने झोंक दी पूरी ताकत
#WATCH | Madhya Pradesh: Senior Congress leader Kamal Nath says, "The fourth round has ended... I have full faith in the people of Chhindwara... The performance of the INDIA alliance will be very good." pic.twitter.com/eEG6JXp2r8
— ANI (@ANI) June 4, 2024
छिंदवाड़ा कांग्रेस का अभेद किला है. लेकिन कांगेस के इस सियासी किले को बीजेपी ने इस बार भेदने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. यहां कमलनाथ के बेट नकुलनाथ और बीजेपी के बंटी विवेक साहू के बीच मुकाबला था. 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो सिर्फ छिंदवाड़ा सीट ही कांग्रेस के खाते में आई थी. अब इस बार समीकरण उलट हो गए हैं. नकुलनाथ को अपनी पूरी ताकत झोकनी पड़ी अपने किले को बचाने को लेकिन नहीं बचा पाए. लोकसभा चुनाव 2024 में बंटी विवेक साहू को 644738 वोट मिले हैं, उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी नकुलनाथ को 113618 वोटों से मात दी है. वहीं नकुलनाथ के खाते में 531120 वोट ही आ पाए हैं. नकुलनाथ के हारते ही एमपी में कांग्रेस का एक मजबूत किला ढह गया.
ये भी पढ़ें- Khandwa Lok Sabha Seat: गिनती जारी, BJP आगे CONG पीछे, EVM पर उठे ये सवाल
एमपी में इन सीटों पर ये हैं आगे
एमपी की सभी 29 लोकसभा सीट के लिए मंगलवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरु हो गई थी. शुरूआती रुझानों से ही BJP सभी सीट पर बढ़त बरकरार रखे रही है. BJP के प्रमुख उम्मीदवार जो आगे थे, उनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), शिवराज सिंह चौहान (विदिशा) शामिल थे, वी.डी. शर्मा (खजुराहो), संध्या राय (भिंड), लता वानखेड़े (सागर), वीरेंद्र कुमार (टीकमगढ़), फग्गन सिंह कुलस्ते (मंडला), शंकर लालवानी (इंदौर), आलोक शर्मा (भोपाल) और रोडमल नागर (राजगढ़) हैं.इन सबने बड़े मार्जिन से कांग्रेस को अपनी-अपनी सीट से मात दी है.
ये भी पढ़ें- Indore Lok Sabha Result: NOTA ने बनाया नया रिकॉर्ड, इंदौर में मिले 1 लाख 27 हजार से ज्यादा वोट