
MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में पिछले सप्ताह एक तांत्रिक द्वारा 'परछाई से छुटकारा दिलाने' के लिए किए गए अनुष्ठान के दौरान आग पर उल्टा लटकाए गए छह महीने के शिशु ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.
कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान ने बताया कि मंगलवार को ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में उपचार के दौरान शिशु मयंक की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि शिशु के परिजनों ने पुलिस को सूचित किए बिना ही शव को दफना दिया.
पोस्टमार्टम के लिए निकाला जाएगा शव
चौहान ने बताया, "शव को पोस्टमार्टम के लिए निकाला जाएगा." कोलारस इलाके में 13 मार्च को यह चौंकाने वाली घटना हुई, जब शिशु के माता-पिता उसे तांत्रिक रघुवीर धाकड़ के घर ले गए, ताकि उसे तकलीफ से बचाया जा सके.
इसके बाद तांत्रिक ने माता-पिता से कहा कि उनके बेटे पर कुछ परछाईयां हावी हैं, जिसके बाद 'भूत भगाने' की रस्म की गई.
बच्चे की आंखें बुरी तरह क्षतिग्रस्त
पुलिस ने बताया कि घटना तब प्रकाश में आई जब माता-पिता अपने बेटे को शिवपुरी जिला अस्पताल ले गए, जहां से उसे आगे के इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया. इस अनुष्ठान के कारण बच्चे की आंखें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. तांत्रिक को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें-Good News: एरोड्रम से अपग्रेड होकर शिवपुरी में अब एयरपोर्ट बनेगा, उड़ाए जाएंगे किफायती छोटे विमान