विज्ञापन

MP Cabinet Meeting: इस जिले से लाडली बहनों के खातों में रकम ट्रांसफर करेंगे CM, किसानों के लिए मिशन अन्नदाता को मंजूरी

Madhya Pradesh Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश सरकार की मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें कई फैसले लिए गए. वहीं, सीएम 16 अप्रैल को मंडला जिला पहुंचेंगे, जहां वो लाडली बहनों के खातों में राशि भेजेंगे.

MP Cabinet Meeting: इस जिले से लाडली बहनों के खातों में रकम ट्रांसफर करेंगे CM, किसानों के लिए मिशन अन्नदाता को मंजूरी

CM Mohan Yadav Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार की मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक खत्म हो गई. इस दौरान कैबिनेट में हुए फैसलों की मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी दी. इस दौरान बताया कि लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त (Ladli Behna Yojana 23th Installment) भी 16 अप्रैल को बहनों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव खुद मंडला जिले से रकम को खातों में ट्रांसफर करेंगे. इसके अलावा किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सरकार ने मिशन अन्नदाता को मंजूरी दे दी है.

उन्होंने बताया कि सरकार ने फैसला लिया है कि लाडली बहना योजना की राशि अब 10-15 तारीख के बीच ट्रांसफर कर दी जाया करेगी. साथ ही सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि इस योजना को बंद करने का जो लोग भ्रम फैला रहे हैं, उन्हें स्पष्ट कर दूं कि यह योजना कभी बंद नहीं होगी.

मिशन अन्नदाता के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय राज्य कमेटी बनी है. वहीं, जिला स्तर पर भी कमेटी बनाई जा रही हैं.

कैबिनेट में जानिए क्या हुए फैसले

  • सरकार ने कहा कि दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए NDDB और दुग्ध संघ के बीच एमओयू हुआ है. सीएम ने कहा कि दूध उत्पादन और संग्रहण की क्षमता को प्रदेश सरकार बढ़ाएगी. इससे किसानों की आय दोगनी करने का भी लक्ष्य है.
  • बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर बाबा साहब की जन्म स्थली महू से दिल्ली तक ट्रेन की सौगात दी है.
  • सागर में 25वें अभ्यारण की अधिसूचना जारी हुई है. पर्यटन के लिहाज से यह महत्वपूर्ण कदम है.
  • भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी विभाग के गठन को मंजूरी दी गई. विभाग के लिए पदों के श्रृजन को मंजूरी. भोपाल के बाद पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी विभाग इंदौर सहित अन्य मेडिकल कॉलेजों में भी खोला जाएगा.
  • सतना मेडिकल कॉलेज के लिए 383 करोड़ रुपये की राशि की मंजूरी.
  • किसानों की इनकम डबल करने के लिए एक नई पॉलिसी बनाई.
  • आने वाले समय में मध्य कृषि के क्षेत्र के क्षेत्र में नंबर एक पर होगा.
  • सड़कों पर अब गायों का घूमना कम हो गया है. उनके लिए गौशालाएं खोली जा रही हैं. सरकार इसके लिए जमीन भी उपलब्ध करा रही है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close