विज्ञापन

MP में 4 घंटे तक जलते रहे जंगल, बीते दिन भी हुई थी आगजनी, वन विभाग ने जताया बड़ा शक

MP News in Hindi : मनासा वन विभाग के SDO दशरथ अखंड ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह 11:30 बजे आग लगने की सूचना ग्रामीणों से मिली थी. आग बख्तूनी उत्तर वन्य क्षेत्र में लगी थी. तत्काल वन विभाग की फायर ब्रिगेड मौके पर भेजी गई.

MP में 4 घंटे तक जलते रहे जंगल, बीते दिन भी हुई थी आगजनी, वन विभाग ने जताया बड़ा शक
4 घंटे तक जलते रहे जंगल, बीते दिन भी हुई थी आगजनी, वन विभाग ने जताया बड़ा शक

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच ज़िले (Neemuch) में आग लगने से हड़कंप मच गया. आगजनी की घटना मनासा वन परिक्षेत्र के कंजार्डा पठार की बताई जा रही है... जहां शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे जंगल में भीषण आग लग गई. आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही वन विभाग और मनासा नगर परिषद की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हवा के कारण आग ने जंगल के बड़े हिस्से को चपेट में ले लिया.

हवा से आग तेजी से फैली

बताया जा रहा है कि आग इतनी भयानक थी कि धुआं काफी दूर से दिखाई दे रहा था. ग्रामीणों ने भी वन विभाग की टीम के साथ मिलकर आग बुझाने में मदद की. बताया जा रहा है कि आग करीब 3 से 4 हेक्टेयर इलाके में फैल गई, जिससे कई पेड़ों को नुकसान पहुंचा. इन दिनों जंगल में सूखी घास और झाड़ियां अधिक हैं, जिससे आग तेजी से फैल गई.

24 घंटे में दूसरी आग की घटना

महज 24 घंटे के भीतर मनासा क्षेत्र में जंगल में आग लगने की यह दूसरी घटना है. शुक्रवार दोपहर को बंजारी गांव के पास भी करीब 8 से 10 हेक्टेयर इलाके में आग लगी थी, जिस पर काबू पाने में पांच घंटे से अधिक समय लगा था.

जांच में जुटा वन विभाग

मनासा वन विभाग के SDO दशरथ अखंड ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह 11:30 बजे आग लगने की सूचना ग्रामीणों से मिली थी. आग बख्तूनी उत्तर वन्य क्षेत्र में लगी थी. तत्काल वन विभाग की फायर ब्रिगेड मौके पर भेजी गई. SDM मनासा ने भी नगर परिषद की फायर ब्रिगेड को भेजा. स्थानीय पानी के टैंकरों और ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गई.

ये भी पढ़े : 

• भूसा बनाने वाली मशीन ने कर दिया नुकसान, आग लगने से 3 गांवों की खड़ी फसल राख

• Barwani : हजारों क्विंटल लकड़ियां जलकर राख, बिजली के तार टकराने से भड़की आग

वन विभाग के अनुसार, इस इलाके में प्राकृतिक रूप से आग लगने की घटनाएं नहीं होती हैं. संभवतः किसी ने जानबूझकर आग लगाई होगी. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : 

• छत्तीसगढ़ के जंगलों में क्यों फ़ैल रही आग ? वन्यजीवों और वनस्पति पर खतरा मंडराया

• धुंए के सीन के लिए लीक की LPG ! ब्लास्ट के बाद पहुंचे अस्पताल, एक ने तोड़ा दम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close