
MP News in Hindi : ग्वालियर में रील बनाना एक युवक और महिला पर भारी पड़ गया. जिसकी कीमत एक शख्स की जान के बदले चुकानी पड़ी. दरअसल, हादसे में झुलसे युवक अनिल राणा की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि महिला रंजना राणा की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. बता दें कि ये घटना 5 मार्च की रात गोला का मंदिर इलाके में लेगेसी प्लाजा अपार्टमेंट के एक फ्लैट में हुई. रात 11 बजे से 2 बजे तक अनिल और रंजना सिलेंडर से धीरे-धीरे गैस लीक कर रहे थे. उनका मकसद एक ऐसा वीडियो बनाना था, जिसमें धुएं और बादलों के बीच से निकलने का सीन दिखे. इस दौरान करीब 7 किलो गैस पूरे फ्लैट में भर चुकी थी. जब अनिल ने LED लाइट का स्विच ऑन किया, तो तुरंत धमाका हो गया. ब्लास्ट इतना जोरदार था कि फ्लैट की दीवारें तक टूट गईं और आसपास के फ्लैटों के कांच भी चकनाचूर हो गए.
युवक की मौत महिला की हालत गंभीर
ब्लास्ट में अनिल 95% और रंजना 80% झुलस गए थे. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान अनिल ने दम तोड़ दिया, जबकि डॉक्टरों के मुताबिक रंजना की हालत लगातार बिगड़ रही है.
वीडियो बनाने का था जुनून
पुलिस जांच में सामने आया है कि अनिल और रंजना पहले भी इस तरह के वीडियो बना चुके थे. वे गैस लीक कर फ्लैट में धुआं भरते और उसमें रील शूट करते थे. अनिल ने यह तरीका इंटरनेट से सीखा था और पहले भी तीन-चार बार आजमा चुका था. लेकिन पिछली बार वे खुले स्थान पर थे, इसलिए कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
परिजनों ने लगाए आरोप
हादसे के बाद अनिल के परिवारवालों ने रंजना पर आरोप लगाया कि उसने अनिल को ब्लैकमेल कर फ्लैट में बुलाया था. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें :
• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई
• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे
पुलिस ने अनिल और रंजना के मोबाइल जब्त कर लिए हैं और जांच जारी है. CCTV फुटेज में रंजना और अनिल फ्लैट में जाते और हादसे के बाद भागते दिख रहे हैं. पुलिस अब पता लगा रही है कि इस तरह की और कितनी रील उन्होंने बनाई थीं.
ये भी पढ़ें :
• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद
• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार