विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2023

MP Election: सीधी सांसद के कॉलेज में रखे कंबल और दीवार घड़ियां सीज, जमोड़ी से भी बरामद हुईं 57 घड़ियां

सीधी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान सांसद रीति पाठक पर दीवार घड़ी और कंबल बांटने का आरोप लग रहा है. कांग्रेस की शिकायत पर पुलिस ने सीधी के आर्या कॉलेज में 4 कमरों में रखे कंबल और घड़ियों को सीज कर दिया है.

MP Election: सीधी सांसद के कॉलेज में रखे कंबल और दीवार घड़ियां सीज, जमोड़ी से भी बरामद हुईं 57 घड़ियां
जब्त घड़ियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सांसद रीति पाठक की तस्वीरें लगी हुई हैं.

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है, लेकिन प्रत्याशी आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला सीधी का है, जहां सीधी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान सांसद रीति पाठक पर दीवार घड़ी और कंबल बांटने का आरोप लग रहा है. पुलिस ने आर्या पैरामेडिकल कॉलेज के चार कमरे सील किए हैं. बताया जा रहा कि इन कमरों में भारी मात्रा में कंबल और दीवार घड़ियां रखी हुई हैं. यह कॉलेज वर्तमान सांसद रीति पाठक का बताया जा रहा है.

इसके अलावा पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने जमोड़ी गांव के उप सरपंच के घर से 57 दीवार घड़ी बरामद की हैं. इन घड़ियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सांसद रीति पाठक की तस्वीरें लगी हुई हैं.

कॉलेज में रखे कंबल और घड़ियां सील

इसके अलावा पुलिस ने आर्या पैरामेडिकल कॉलेज के चार कमरों में रखे कंबल और दीवार घड़ियां भी बरामद की हैं. इसके साथ ही पुलिस ने चारों कमरों को सील कर दिया गया है. इसके बाद से राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज हो गई है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा प्रत्याशी द्वारा लोगों को प्रलोभन देने के लिए दीवार घड़ी और कंबल का वितरण किया जा रहा है. बीजेपी द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है.

जमोड़ी में बांटी गई दीवार घड़ियां 

देर रात सीधी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जमोड़ी उप सरपंच के घर से 57 दीवाल घड़ियां बरामद हुई हैं. जानकारी के मुताबिक यहां के लोगों को ये घड़ियां बांटी जा रही थी, जिसकी सूचना कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिलते ही जिला प्रशासन से शिकायत की गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने उप सरपंच के घर में रखी दीवार घड़ी को बरामद किया है. जिसमें सीधी से बीजेपी प्रत्याशी रीति पाठक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगी हुई है.

ये भी पढ़ें - Shahdol: CM शिवराज का दौरा आज, चुनावी जनसभा कर BJP के पक्ष में माहौल बनाने की होगी कोशिश

ये भी पढ़ें - कांग्रेस नेता यादवेंद्र सिंह ने दिया इस्तीफा, बोले- कमलनाथ को सिखाएंगे 'सबक'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close