Priyanka Gandhi in MP: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों (MP Assembly Election) के प्रचार के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) पर निशाना साधते हुए गुरुवार को मतदाताओं को सत्य की विजय और असत्य की पराजय की 'रामायणकालीन परंपरा' याद दिलाई. उन्होंने 'मामा' के उपनाम से मशहूर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पर भी तंज कसते हुए कहा कि रिश्ता निभाने से बनता है, वरना 'कंस भी मामा थे'. सतना (Satna) जिले के चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा के दौरान उन्होंने यह बात कही. प्रियंका ने कहा कि मतदाता उन नेताओं के प्रति अपनी 'श्रद्धा' थोड़ी कम कर लें, जो चुनाव के दौरान उन्हें धर्म के नाम पर फुसलाकर वोट मांगते हैं.
चित्रकूट के बारे में पौराणिक मान्यता है कि यह भगवान राम की तपोस्थली था. इस क्षेत्र में प्रियंका ने कहा कि भगवान राम के दौर में भी 'सत्य की विजय और असत्य की पराजय' की 'परंपरा' थी और देश में रामायणकाल से परंपरागत रूप से यह क्रम चला आ रहा है कि आम लोगों के मन में उसी शासक के लिए श्रद्धा होती है जो करुणा और सेवा के भावों के साथ जनता के लिए काम करता है. मतदाताओं से मुखातिब कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'आप इस परंपरा को मत तोड़िये. टीवी पर तो आप देखते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खूब काम करके देश-प्रदेश की तरक्की की है, लेकिन क्या यह तरक्की जमीन पर उतर रही है? जब आपको दिख रहा है कि आप समस्याओं से त्रस्त हो और कोई सुनवाई नहीं हो रही है, तो आप उन नेताओं के प्रति श्रद्धा थोड़ी कम कर लो जो आपको फुसलाकर धर्म के नाम पर आपसे वोट मांगते हैं.'
यह भी पढ़ें : MP Election : मध्य भारत, महाकौशल, विंध्य और बुंदेलखंड अंचल की सीटों का गणित, कांग्रेस-बीजेपी कहां है भारी?
'बीजेपी को लगता है कि उन्हें काम नहीं करना पड़ेगा'
उन्होंने यह भी कहा कि रामायण के सिद्धांतों के आधार पर पूरा जीवन जीने वाले महात्मा गांधी ने कांग्रेस को ये ही उसूल सिखाए थे और उन्हें जब गोली लगी, तो दम तोड़ने से पहले उनके मुंह से 'हे राम' शब्द ही निकले थे. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा जातिगत जनगणना से इसलिए दूर भाग रही है क्योंकि वह 'गहराई से' लोगों का विकास नहीं करना चाहती. प्रियंका ने कहा,
'मेरे पिता को डांट देती थी जनता'
उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान प्रधानमंत्री मोदी के आवास में महज तीन किलोमीटर दूर आंदोलन कर रहे थे, लेकिन उन्होंने किसानों से बात करने का 'कष्ट' नहीं किया. कांग्रेस महासचिव ने कहा,
यह भी पढ़ें : MP Election 2023: चुनाव प्रचार के दौरान भिड़े BJP-कांग्रेस समर्थक, महिला प्रत्याशी संग मारपीट से गरमाई सियासत
'रिश्ता निभाने से बनता है, वरना कंस भी मामा थे'
प्रियंका ने कहा, 'तब जनता किसी नेता को भगवान नहीं बनाती थी और आज परिस्थिति यह है कि आपने नेताओं को भगवान बना दिया है और आप उनसे अपनी समस्याओं पर जवाब ही नहीं मांगते हैं.' उन्होंने 'मामा' के उपनाम से मशहूर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता की अलग-अलग समस्याओं और महिलाओं व आदिवासियों के उत्पीड़न पर चौहान बोलते हैं- 'घबराओ मत, मैं आपका मामा हूं.' कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'रिश्ता निभाने से बनता है, वरना कंस भी मामा थे.'