
MP Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Prades) में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही पुलिस और प्रशासन की टीम काफी मुस्तैद नजर आ रही है. विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में मतदान की तारीख से पहले आगर मालवा (Agar Malwa) पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने करीब 3 करोड़ रुपए कीमत की अवैध विदेशी शराब जब्त की है.

बताया जा रहा है कि शराब दिल्ली (Delhi) से चेन्नई (Chennai) ले जाई जा रही थी..जिसे पुलिस ने चेकिंग के दौरान आगर मालवा (Agar Malwa) में जब्त कर लिया.

चेकिंग के दौरान पुलिस अलग-अलग ब्रांड की महंगी विदेशी शराब जब्त हुई है. इसके पहले भी अगर पुलिस अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर चुकी है.
ये भी पढ़ें- Onion Price: प्याज की बढ़ती कीमत पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने BJP सरकारों को लेकर कही ये बड़ी बात

अब तक पकड़ी जा चुकी है करोड़ों की अवैध शराब
इससे पहले राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा पर पुलिस ने अवैध शराब का एक और जखीरा बरामद किया था.एक लोडिंग आईसर गाड़ी में चावल के भूसे की आड़ में करीब तीन हजार लीटर अवैध अंग्रेजी शराब ले जाई जा रही थी.
विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस और आबकारी विभाग अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार मुहिम चला रहे हैं. गुरुवार रात आबकारी विभाग के अधिकारियों ने आगर मालवा जिला मुख्यालय से करीब 75 किलोमीटर दूर राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा पर एक लोडिंग आईसर गाड़ी में से करीब चार हजार लीटर अवेध शराब जब्त की.
ये भी पढ़ें- CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ के सबसे अमीर मंत्री की पांच साल में घटी इतनी दौलत, ये हैं सबसे गरीब विधायक