
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने वाले है, पुलिस - प्रशासन लगातार सख्ती बनाए हुए हैं. प्रदेश के भिंड में आबकारी विभाग की टीम शुक्रवार को एक्शन में नजर आई. आबकारी टीम ने इटावा रोड स्थित दीनपुरा से अंग्रेजी शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा. इस ट्रक को जब्त कर लिया गया है.
एक करोड़ 82 लाख की कीमत की शराब जब्त
पुलिस के अनुसार पकड़ी गई अंग्रेजी शराब की कुल कीमत 1 करोड़ 80 लाख बताई जा रही है. साथ ही पुलिस ने दो युवकों को भी पकड़ा है. ये शराब उत्तर प्रदेश से भिंड के रास्ते बाहर जा रही थी. दरअसल चुनाव को लेकर इस समय सभी विभाग के अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं.
आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिली थी की अंग्रेजी शराब से भरा एक ट्रक उत्तर प्रदेश से भिंड के रास्ते बाहर जाने वाला है. इस सूचना के बाद आबकारी विभाग की टीम सतर्क हो गई और ट्रक को पकड़ने की तैयारी करने लगी. आबकारी टीम ने ट्रक को पकड़ने के लिए इटावा रोड दीनपुरा के पास आरटीओ चैक पोस्ट पर नाका लगाया. थोड़ी देर में यहां एक ट्रक भिंड की तरफ आता हुआ दिखाई दिया.
ये भी पढ़ें: MP Elections: अमित शाह आज फिर आएंगे ग्वालियर, इंटक मैदान में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
पुलिस कंट्रोल रूम ले जाया गया ट्रक
आबकारी टीम ने इस ट्रक को रोका और इसकी जांच पड़ताल की तो इसमें अंग्रेजी शराब मिली. ट्रक के ड्राइवर के पास इसका कोई परमिट नहीं था.फिर ट्रक को पुलिस कंट्रोल रूम ले जाया गया और ट्रक को शराब सहित जब्त कर लिया गया. ट्रक में 578 पेटी शराब मिली. जिसकी कीमत 1 करोड़ 80 लाख मानी जा रही है.
पुलिस और आबकारी विभाग कर रहा है जांच
आबकारी टीम ने चालक सहित दो लोगो को हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने दो युवकों पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. दोनो ही आरोपी उत्तर प्रदेश के निवासी है. आबकारी विभाग और पुलिस की टीम जांच कर रही है कि ये शराब किसकी है या कहां जा रही थी, लेकिन अनुमान है कि इस शराब का इस्तेमाल मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में हो सकता है.