
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 17 नवंबर को होने वाली वोटिंग से पहले बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव प्रचार की सभाओं में एक दूसरे पर नेताओं के जुबानी हमले भी तेज हो गए हैं. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए 2018 में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिराने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर निशाना साधा और कहा, 'राजा महाराजा भी बिकते हैं'.
बीजेपी नेताओं को लिया निशाने पर
प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के तमाम बड़े नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाने के साथ साथ जुबानी हमले कर रहे हैं. श्योपुर में कांग्रेस प्रत्याशी बाबू जंडेल के समर्थन में चुनावी सभा करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बीजेपी पर जमकर बरसे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर वार किया. साथ ही उन्होंने बाबा रामदेव पर भी वार किया. इस चुनावी हमले के बीच दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने बाबा रामदेव (Baba Ramdev) को ठग बता दिया.
ये भी पढ़ें: MP Elections: कल PM मोदी सतना में करेंगे जनसभा, VVIP मूवमेंट के चलते ज़िले के कई रूट डायवर्ट
वफादार एमएलए ने अपना जमीर नहीं बेचा
दिग्विजय सिंह ने 2018 में कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त किए जाने पर कहा कि राजा-महाराजा भी बिक गए, पर कांग्रेस के कुछ वफादार विधायकों ने अपना जमीर नही बेचा. पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सपनों का सौदागर बताते हुए कहा है कि बीजेपी में हर चीज की कीमत है. दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.