विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2023

MP Election 2023: ''आदिवासियों की दुश्मन है कांग्रेस'' : मंडला में बोले CM शिवराज

MP Election 2023: सीएम चौहान ने लोगों को कांग्रेस के जाल में फंसने के प्रति आगाह किया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उनके लिए कुछ नहीं किया है. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में मंडला जिले के महाराजपुर और घुघरी में रैलियों को भी संबोधित किया.

MP Election 2023: ''आदिवासियों की दुश्मन है कांग्रेस'' : मंडला में बोले CM शिवराज
मंडला:

Madhya Pradesh Assembly election 2023: सीएम शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chouhan) ने मंडला के मानिकसरा में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस (Congress) को आदिवासियों का ‘दुश्मन' करार देते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने समुदाय के लोगों को जूते दिये जाने की राज्य सरकार की योजना पर सवाल उठाने लिए गुरुवार को पार्टी की नेता प्रियंका गांधी की आलोचना की.

ये भी पढ़ें- MP Congress List: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट की जारी, 88 उम्मीदवारों को उतारा मैदान में

सीएम यहां मानिकसरा गांव में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. भारतीय जनता पार्टी ने मंडला की निवास सीट से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को मैदान में उतारा है. सीएम चौहान ने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस ने हमेशा गरीबों और आदिवासियों का शोषण किया है. अगर किसी ने आदिवासियों के साथ अन्याय किया है, तो वह कांग्रेस है, जो उनकी सबसे बड़ी दुश्मन है और उसने कभी उनका सम्मान नहीं किया.'

उन्होंने कहा, ‘‘हाल ही में, प्रियंका गांधी ने कहा कि मामा (चौहान) आदिवासियों को चप्पल और जूते पहना रहे हैं. हां, मैं ऐसा करना जारी रखूंगी. अगर किसी आदिवासी के पैर में कांटा चुभता है, तो वह मेरे दिल में भी चुभता है.'

मुख्यंत्री चौहान ने कहा कि उनकी सरकार ने आदिवासियों को जूते, पानी की बोतलें और 200 रुपये का छाता दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ऐसे कदम उठाना जारी रखेगी.

विपक्षी दल पर हमला बोलते हुए, चौहान ने कहा, 'कांग्रेस नेता दावा कर रहे हैं कि मैं लाडली बहना योजना के लाभार्थियों के खातों में चुपचाप पैसा जमा करूंगा. उन्होंने इसके बारे में चुनाव आयोग से भी शिकायत की है. गुप्त रूप से क्यों, मैं इसे खुले तौर पर करूंगा.'

उन्होंने कहा, 'वर्तमान में (योजना के तहत) 1.32 करोड़ से अधिक महिलाओं को 1,250 रुपये प्रति माह मिल रहे हैं, लेकिन कांग्रेस खुश नहीं है. हमारी योजना इस राशि को 3,000 रुपये प्रति माह तक ले जाने की है.'

3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

सीएम चौहान ने लोगों को कांग्रेस के जाल में फंसने के प्रति आगाह किया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उनके लिए कुछ नहीं किया है. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में मंडला जिले के महाराजपुर और घुघरी में रैलियों को भी संबोधित किया. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.

ये भी पढ़ें-  CG Election 2023: कोंडागांव में गरजे अमित शाह, सीएम बघेल पर लगाया राज्य का पैसा दिल्ली दरबार में भेजने का आरोप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close