MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) में अब महज 20 दिन का समय बचा है. ऐसे में बीजेपी (BJP) पार्टी के दिग्गज नेता चुनाव जीतने के लिए प्रदेश में जोरों शोरों से प्रचार में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) रविवार, 29 अक्टूबर को उज्जैन (Ujjain) पहुंचेंगे. इस दौरान शाह महाकाल मंदिर (Mahakaleshwar) जाएंगे और बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे और फिर एक रोड शो में भाग लेंगे. साथ ही मध्य प्रदेश में होने वाले भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कई बैठकों में हिस्सा लेंगे.
जनसभा को संबोधित करेंगे अमित शाह
बता दें कि अमित शाह शाम 6.30 बजे उज्जैन पहुंचेंगे और महाकाल के दर्शन करेंगे. इसके बाद फ्रीगंज स्थित टावर चौक में जनसभा को संबोधित करेंगे. रात 8.30 बजे होटल रूद्राक्ष में उज्जैन संभाग की संभागीय बैठक में भाग लेंगे.
शाह शनिवार से राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर
पार्टी सूत्रों ने बताया कि रविवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राजा भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद शाह बीजेपी के सागर संभाग की बैठक में हिस्सा लेने के लिए खजुराहो जाएंगे. उन्होंने बताया कि इसके बाद गृह मंत्री रीवा और शहडोल संभाग के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए रीवा पहुंचेंगे. शाम को वो प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए उज्जैन जाएंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़े: चित्रकूट में हुए कार्यक्रम को लेकर EC पहुंची कांग्रेस, PM मोदी-CM शिवराज के खिलाफ की शिकायत
वी डी शर्मा भी शाह के साथ रहेंगे मौजूद
सूत्रों के मुताबिक, शाह उज्जैन संभाग के पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे. अमित शाह के इस यात्रा के दौरान प्रदेश बीजेपी प्रमुख वी डी शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहेंगे.
बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 17 नवंब, 2023 को हैं, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी.
ये भी पढ़े: MP-CG Top-10 Event: अमित शाह का मध्य प्रदेश दौरा, रमन के गढ़ में राहुल भरेंगे हुंकार