विज्ञापन

EOW की बड़ी कार्रवाई! 5.5 करोड़ रुपए के धान उपार्जन घोटाले का हुआ खुलासा, जानिए कहां-कहां पड़ा छापा

Dhan Kharidi Ghotala: मध्य प्रदेश में धान खरीदी को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है. जिसको लेकर EOW ने कई जगहों पर छापेमारी की है. करोड़ों रुपए के इस फर्जीवाड़े को लेकर FIR हुई हैं वहीं गिरफ्तारियां भी चल रही हैं.

EOW की बड़ी कार्रवाई! 5.5 करोड़ रुपए के धान उपार्जन घोटाले का हुआ खुलासा, जानिए कहां-कहां पड़ा छापा
EOW Raid, Dhan Kharidi MP: धान के गोदामों में छापेमारी

EOW Raid, MP Dhan Kharidi: मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) जिले में 5.50 करोड़ रुपये के धान उपार्जन (Dhan Uparjan) घोटाले का खुलासा हुआ है, जिसमें अब तक 22 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी है और गिरफ्तारियां भी शुरू हो गई हैं. इसी के साथ आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने प्रदेशभर में बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पूरे प्रदेश में लगभग 19 हजार 910.53 मीट्रिक टन धान के गबन के प्रमाण मिले हैं, जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये आंकी गई है.

12 जिलों की 150 समितियों और 140 वेयरहाउस पर छापेमारी

EOW की 25 टीमों ने एक साथ बालाघाट, जबलपुर, कटनी, सिवनी, डिंडोरी, रीवा, सतना, मैहर, सागर, पन्ना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर और श्योपुर जिलों में छापेमारी की. इस दौरान 150 सहकारी समितियों और 140 गोदामों की जांच की गई, जिसमें बड़े पैमाने पर अनियमितताएं पाई गईं.

Ladli Behna Yojana: महिला दिवस पर लाडली बहनों को सौगात, CM मोहन ने इस बार समय से पहले दिए ₹1250

कैसे होता था घोटाला?

किसानों के फर्जी रजिस्ट्रेशन कर बिना धान खरीदे ही पोर्टल पर खरीद दर्ज की जाती थी. वेयरहाउस और ट्रांसपोर्ट में गलत रिकॉर्ड तैयार कर भुगतान ले लिया जाता था. समितियों में रखे धान की जगह भूसी या घटिया अनाज रखा जाता था.

कहां-कहां क्या मिली गड़बड़ी?

सतना के कनक वेयरहाउस में 535 मीट्रिक टन धान की जगह भूसी पाई गई. बालाघाट की समितियों में हजारों टन धान गायब मिला. डिंडोरी की सरहरी समिति में 1050.80 मीट्रिक टन धान की हेराफेरी की पुष्टि हुई. सागर जिले में 401.03 मीट्रिक टन धान के गबन का मामला सामने आया.

Viral Video: फिर वायरल हुआ VIP रोड का वीडियो! इस बार दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा, बीच सड़क पर हुई फाइट

22 लोगों के खिलाफ FIR, गिरफ्तारियां शुरू

अब तक इस मामले में 22 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी है और कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे घोटाले में 79 से अधिक अधिकारियों की संलिप्तता सामने आई है. EOW की टीमों ने जांच तेज कर दी है और आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है. सरकार ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें : MP में ₹2300 प्रति क्विंटल पर होगी धान खरीदी, खरीफ फसलों का ये है दाम, कोई समस्या हो तो किसान यहां करें कॉल

यह भी पढ़ें : EOW Raid: सतना में दबोचे गए भ्रष्ट इंजीनियर व पंचायत सचिव, इतने रुपए की मांगी गई थी रिश्वत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close