विज्ञापन

EOW Raid: सतना में दबोचे गए भ्रष्ट इंजीनियर व पंचायत सचिव, इतने रुपए की मांगी गई थी रिश्वत

Rewa EOW Raid: सतना जिले में रीवा ईओडब्ल्यू की टीम ने जनपद सोहावल के सब इंजीनियर रमेश सिंह और पंचायत सचिव जय सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है.

EOW Raid: सतना में दबोचे गए भ्रष्ट इंजीनियर व पंचायत सचिव, इतने रुपए की मांगी गई थी रिश्वत
EOW Raid, Satna: रीवा की टीम ने सतना में की कार्रवाई

EOW Raid in Satna: पुलिया निर्माण कार्य के मूल्यांकन के बदले घूस मांगने वाले सेक्टर इंजीनियर और पंचायत सचिव को ईओडब्ल्यू रीवा (EOW Rewa) की टीम में रंगे हाथ दबोच लिया. इंजीनियर रमेश सिंह को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते और पंचायत सचिव को 5000 की रिश्वत लेते ट्रैप किया गया है. डीएसपी (DSP Satna) मोनिका के नेतृत्व में टीम करीब 12  बजे ग्राम पंचायत बाबूपुर के कार्यालय में पहुंचकर ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि ठेकेदार अतुल त्रिवेदी ने शेरगंज में करीब 2 लाख की पुलिया का निर्माण किया था. इस दौरान उसके निर्माण कार्य का मूल्यांकन सेक्टर इंजीनियर रमेश सिंह और सचिव जय सिंह के द्वारा नहीं किया जा रहा था. लगभग 6 महीने से प्रक्रिया पेंडिंग थी जिससे तंग आकर ठेकेदार ने मामले की शिकायत ईओडब्ल्यू रीवा में दर्ज कराई. 18 फरवरी को की गई शिकायत के बाद टीम ने मंगलवार की दोपहर ट्रैप करवाई को अंजाम दिया.

Kuno National Park: कूनो से फिर भागा चीता 'अग्नि'! यहां पहुंचकर पलक छपकते ही किया शिकार

छह माह से लटका रखा था भुगतान

जानकारी के अनुसार छह माह से शेरगंज में दो लाख की लागत से पुल का निर्माण राशी बिल्डिकॉन के संचालक अतुल त्रिवेदी ने किया था. इसके अलावा करीब 18 लाख रुपए के अलग-अलग काम किये हैं उनका भी भुगतान नहीं किया गया. हालांकि शिकायत में केवल शेरगंज का जिक्र किया गया है. आरोप है कि पांच हजार रुपये की रिश्वत देने के बाद ठेकेदार को मात्र 30 हजार रुपये का भुगतान किया जा रहा था.

सतना में ईओडब्ल्यू सक्रिय

सतना जिले में सब इंजीनियर को 10 हजार की और पंचायत सचिव को 5 हजार की घूंस लेते ईओडब्ल्यू रीवा की टीम ने किया गिरफ्तार किया.यह लगातार तीसरी कार्यवाही की गई है. डीएसपी किरण किरो, निरीक्षक मोहित सक्सेना, प्रियंका पाठक, उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय सहित 13 सदस्यीय आर्थिक अपराध रीवा की टीम ने मंगलवार को कार्यवाई की. इससे पहले बिरसिंहपुर में तहसीलदार के रीडर को भी पकड़ा गया था.

यह भी पढ़ें : Shivraj Singh Son Kartikey Wedding: शिवराज बने बाराती ! अपनी 'अमानत' लेने जोधपुर पहुंचे कार्तिकेय

यह भी पढ़ें : Ind vs Aus Semi Final Score Updates, ICC Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया से हिसाब बराबर करने को इंडिया तैयार

यह भी पढ़ें : Maharani 4 Teaser: सत्ता हिलाने के लिए फिर आ गईं रानी भारती! देखिए हुमा कुरैशी की 'महारानी' का टीजर

यह भी पढ़ें : भारतमाला प्रोजेक्ट के भुगतान में घपला! जगदलपुर नगर निगम आयुक्त निर्भय साहू हुए निलंबित

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close