Crime : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. माणकचौक की वेदव्यास कॉलोनी में रहने वाली एक मां ने अपने ही बच्चों की जान ले ली. इस कलयुगी मां ने 4 महीने के अपने 2 जुड़वा बच्चों को पानी के ड्रम में डुबोकर मार दिया. आरोपी मां का नाम मुस्कान है जबकि मरने वाले 2 बच्चों की पहचान फातिमा और हसन के रूप में हुई है. आरोपी मुस्कान ने पुलिस के सामने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह अकेले बच्चों को संभाल-संभाल कर में परेशान हो चुकी थी. उसने अपने पति आमिर और अपनी सास से कई बार मदद मांगी लेकिन उसकी बात को नजरअंदाज किया गया. तंग आकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया.
घटना के दिन जब मुस्कान के पति आमिर घर पहुंचे... तो उन्होंने दोनों बच्चों को गायब पाया. बाद में तलाश के दौरान बच्चों के शव पानी के ड्रम में मिले. आमिर ने डर और शर्मिंदगी के चलते बिना पुलिस को बताए बिना बच्चों के शवों को पास के कब्रिस्तान में दफना दिया.
कब्र से निकाल कर हुआ बच्चों का पोस्टमॉर्टम
एक मुखबिर ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चों के शव कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजे. SP अमित कुमार ने घटना स्थल पर जाकर क्राइम सीन को रीक्रिएट किया था. जहां एक नवजात बच्चे जितने बड़े गुड्डे को पानी में अलग-अलग एंगल से डुबोकर देखा गया था. पुलिस ने पता लगाने की कोशिश की, कि इतने छोटे बच्चे खुद पानी में कैसे डूब सकते हैं.
कलयुगी मां ने बताया क्यों की बच्चों की हत्या
इसके बाद पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की आरोपी मुस्कान ने बच्चों की हत्या की बात स्वीकार कर ली. उसने बताया कि अकेले बच्चों की जिम्मेदारी उठाना उसके लिए मुश्किल हो गया था. उसने मानसिक तनाव के चलते यह खौफनाक कदम उठाया. पुलिस ने मुस्कान को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. जबकि पिता आमिर पर सबूत छिपाने का मामला दर्ज किया गया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या निकला ?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि दोनों बच्चों की मौत पानी में डूबने से हुई. पुलिस ने दोनों के खिलाफ IPC की धारा 302 (हत्या), 201 (साक्ष्य छिपाने) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. बताते चलें कि मुस्कान का पति आमिर कुरैशी लहसुन मंडी में मजदूरी करता है. वो परिवार के साथ किराए के मकान में रहते थे.
यह भी पढ़ें :
बीच सड़क पर 'अश्लील' कपड़े पहनकर निकली युवती, वीडियो वायरल होने पर हुई FIR
पहले ही मां पर हो गया था शक
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ही मां-पिता पर शक हो गया था. क्योंकि चार महीने के बच्चे खुद पानी के ड्रम में डूबकर तो मर नहीं सकते. क्राइम रीक्रिएट सीन में भी पुलिस को यही समझ आया की दो छोटे बच्चे एक साथ पानी के ड्रम में कैसे डूब सकते हैं ? इसके बाद पुलिस की कड़ी पूछताछ और छानबीन के बाद सच्चाई सामने आई. फिलहाल, पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है... और उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें :
मक्के के खेत में हुई हलचल तो जाकर लोगों ने देखा, सीन देख सबके उड़ गए होश