
MP News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) जिले में एक चौंकाने वाली घटना हुई. यहां एक छात्र ने गुस्से में आकर बिजली के पोल पर चढ़कर आत्महत्या करने की कोशिश की. यह देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह 10 बजे जयंत चौकी क्षेत्र में पुलिस गाड़ी की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक छात्र अपने भाई के साथ बाइक से स्कूल परीक्षा देने जा रहा था. पुलिस ने उन्हें रोका और बाइक के कागज मांगे. छात्र ने बताया कि उसके पास लाइसेंस नहीं है, लेकिन उसके भाई के पास है. उसने पुलिस से कहा कि वह सिर्फ परीक्षा देने जा रहा है, लेकिन पुलिस ने उसकी कोई बात नहीं सुनी और बाइक जब्त कर ली.
गुस्से में चढ़ा बिजली के पोल पर
पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज होकर छात्र गुस्से में आ गया और पास के बिजली के पोल पर चढ़ गया. वह आत्महत्या करने की धमकी देने लगा. यह देखकर आसपास के लोग घबरा गए. आनन-फानन में मौके पर भरी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद छात्र को समझाइश दी गई.
ये भी पढ़ें :
• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई
• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. सभी ने छात्र को शांत करने की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद उसे पोल से उतारा गया. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें :
• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद
• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार