विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2025

Dhar : शराब की तलाशी के लिए पहुंची महिला अधिकारी तो पति-पत्नी करने लगे धक्का-मुक्की

Dhar : स्थिति बिगड़ते देख महिला अधिकारी और उनकी टीम किसी तरह वहां से निकली और सीधे धामनोद थाने पहुंची. वहां उन्होंने पूनम नायक और उसकी पत्नी सुनीता नायक के खिलाफ FIR दर्ज कराई.

Dhar : शराब की तलाशी के लिए पहुंची महिला अधिकारी तो पति-पत्नी करने लगे धक्का-मुक्की
Dhar : शराब की तलाशी के लिए पहुंची महिला अधिकारी तो पति-पत्नी करने लगे धक्का-मुक्की

illegal Liquor : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) ज़िले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिले के धामनोद थाना क्षेत्र में अवैध शराब पकड़ने गई महिला आबकारी अधिकारी के साथ बदसलूकी की गई. दरअसल, जब आबकारी उप निरीक्षक (Excise Sub Inspector) प्रज्ञा मालवीया अवैध शराब की जांच के लिए गांव पहुंचीं, तो वहां मौजूद महिला और उसके पति ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसी दौरान विरोध करते हुए दोनों ने उनके साथ झूमाझटकी भी की. बता दें कि मामले का खुलासा मंगलवार को हुआ. आबकारी अधिकारी प्रज्ञा को सूचना मिली थी कि ढापला (Dhapla) गांव में पूनम नायक के घर पर अवैध शराब रखी गई है. इस पर वे अपनी टीम के साथ वहां पहुंचीं.

गाली-गलौज और धमकी भी दी

जैसे ही वे घर के अंदर दाखिल हुईं, पूनम नायक की पत्नी सुनीता नायक ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसके बाद उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगी. कुछ देर बाद पूनम नायक भी वहां पहुंचा और महिला अधिकारी के साथ बदसलूकी करने लगा. उसने गाली-गलौज की और सरकारी गाड़ी तोड़ने की धमकी दी. इस दौरान माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया.

ये भी पढ़ें : 

• शराबी ASI की शर्मनाक हरकत ! पानी की बोतल के बगल में किया घिनौना काम

• अवैध शराब के खिलाफ पुलिस तेज़, सूने पड़े मकान से जब्त किए अंग्रेजी शराब

जान बचाकर थाने पहुंची टीम

स्थिति बिगड़ते देख महिला अधिकारी और उनकी टीम किसी तरह वहां से निकली और सीधे धामनोद थाने पहुंची. वहां उन्होंने पूनम नायक और उसकी पत्नी सुनीता नायक के खिलाफ FIR दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आबकारी अधिकारी प्रज्ञा मालवीया ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें : 

• अवैध शराब पकड़ने में आबकारी विभाग हुआ फेल, झोपड़ी वाले विधायक आए आगे 

• निकाय चुनाव से पहले अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त, कांग्रेस प्रत्याशी से जुड़े तार 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close