CM Dr Mohan Yadav- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को कांग्रेस की तुलना कंस से की, जो पौराणिक कथाओं में भगवान कृष्ण के दुष्ट मामा थे. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने हमेशा सनातन संस्कृति का विरोध किया है.
13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए बुधनी विधानसभा सीट के सतराना और लाडकुई गांवों में भाजपा के लिए प्रचार कर रहे यादव ने कहा कि कांग्रेस के नेता भगवान राम की पूजा नहीं करते और न ही अयोध्या जाते हैं. यादव ने मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि मंदिर का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा, "जमुना जी (मथुरा के) के कृष्ण कन्हैया अभी भी बाकी हैं." उन्होंने कहा, "हमने कंस को नहीं देखा. लेकिन इन कांग्रेसियों को देखिए. कंस और कांग्रेस में कोई अंतर नहीं है। वे एक ही विचारधारा और भावनाओं के हैं." उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेसियों ने हमेशा अच्छी चीजों और सनातन संस्कृति का विरोध किया है. उन्होंने कहा, "वे (कांग्रेस) देश में दरार और विभाजन पैदा करते हैं. वे लोगों को आपस में लड़वाते हैं."
‘...एक भी साल दंगे के बिना नहीं बीता'
सीएम ने दावा किया कि कांग्रेस के शासन में एक भी साल दंगे के बिना नहीं बीता. मुख्यमंत्री ने कहा, "हमारे शासन में ऐसे दंगे नहीं होते. हमारी सरकार सबको साथ लेकर चलती है. पाकिस्तान जैसा छोटा देश हमें डराता था. अब हम उनके इलाके में घुसकर माकूल जवाब देते हैं." उन्होंने लोगों से कांग्रेस से उसके 55 साल के शासन के दौरान किए गए कामों के बारे में सवाल करने का भी आग्रह किया और दावा किया कि विपक्ष का विकास से कोई लेना-देना नहीं है.
‘भाजपा ने राज्य और बुधनी विधानसभा सीट की सूरत बदल दी'
यादव ने कहा कि भाजपा ने 20 साल में राज्य और बुधनी विधानसभा सीट की सूरत बदल दी है। दिन में इंदौर में मौजूद मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि भाजपा झारखंड और महाराष्ट्र में सरकार बनाएगी. उन्होंने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, "हवा में भाजपा की लहर है. चुनाव प्रचार के दौरान मैं कह सकता हूं कि भाजपा झारखंड और महाराष्ट्र में निश्चित रूप से सरकार बनाएगी."
सीहोर जिले की बुधनी सीट और श्योपुर जिले की विजयपुर सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के विदिशा लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद उनके इस्तीफे के कारण बुधनी विधानसभा सीट पर चुनाव कराना जरूरी हो गया था. विजयपुर में पूर्व कांग्रेस विधायक रावत इस साल लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे. वह वर्तमान में राज्य भाजपा सरकार में वन मंत्री हैं और उपचुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सिर्फ 20 सेकेंड में गायब हो गई तीन साल की बच्ची, CCTV फुटेज आया सामने