विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2024

Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम ने फिर ली करवट, बारिश के आसार, यहां जानें छत्तीसगढ़ का हाल

Madhya Pradesh Chhattisgarh Weather: मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार करवट बदलने का सिलसिला जारी है. सोमवार, 29 जनवरी की सुबह प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा. साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में बादल भी छाए हुए हैं. 

Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम ने फिर ली करवट, बारिश के आसार, यहां जानें छत्तीसगढ़ का हाल

मध्य प्रदेश के मौसम (Madhya Pradesh Weather) में लगातार करवट बदलने का सिलसिला जारी है. सोमवार, 29 जनवरी की सुबह प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा (Dense Fog) छाया रहा. वहीं कुछ जिलों में हल्का कोहरा दिखाई दिया. साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में बादल भी छाए (Cloudy) हुए हैं. हालांकि प्रदेश की न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की बजाय इसमें स्थिरता दिखाई दी, जिससे लोगों को आने वाले दिनों में सर्दी से राहत मिल सकती है. अगर छत्तीसगढ़ के मौसम (Chhattisgarh Weather) की बात करें तो यहां के सभी जिलों में तापमान में वृद्धि होने की संभावना जताई गई है, जिससे ठंड का सितम थोड़ा कम होगा. 

मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी बारिश

मध्य प्रदेश में ठंड से हल्की राहत देखने को मिल रही है. हालांकि मौसम विभाग ने सोमवार को महाकौशल अंचल के कई जिलों में बारिश में संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, महाकौशल अंचल के जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, उमरिया और डिंडौरी में बारिश के आसार हैं. दरअसल, इन जिलों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश होने की संभावना है.

इन जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

वहीं मौसम विभाग ने आज कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है. भिंड और निवाड़ी जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहेगा. राज्य के ज्यादातर जिलों में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी घटकर 200 से 500 मीटर हो गई है. अगर आज की बात करें तो प्रदेश के सभी जिलों में सर्दी का सितम जारी रहेगा.

ये भी पढ़े: Bigg Boss 17: मुनव्वर फारूकी ने जीता बिग बॉस का खिताब-50 लाख रु का इनाम, अभिषेक रहे रनर अप


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close