विज्ञापन

MP By-Election 2024:बुधनी विधानसभा उपचुनाव हुआ रोचक, इस बागी नेता ने बढ़ाई भाजपा की मुश्किल

बुधनी विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा, कांग्रेस और सपा ने प्रत्याशी घोषित कर दिए है, लेकिन बुधनी से टिकट की आस लगाए एक भाजपा नेता ने बागी तेवर अपना लिए हैं. बागी भाजपा नेता ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाया है, जिसके लिए पार्टी को असंतुष्टों की बैठक बुलानी पड़ गई है.

MP By-Election 2024:बुधनी विधानसभा उपचुनाव हुआ रोचक, इस बागी नेता ने बढ़ाई भाजपा की मुश्किल

MP By Polls 2024:  मध्य प्रदेश में दो विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद उम्मीदवारों के चयन को लेकर नेताओं में उठापटक का दौर शुरू हो गया है. विधानसभा क्षेत्र बुधनी और विजयनगर में आगामी 13 नवंबर को उपचुनाव होना है, जिसके लिए भाजपा, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, लेकिन बुधनी उपचुनाव के लिए भाजपा द्वारा घोषित उम्मीदवार को लेकर नेताओं में ठन गई है. 

बुधनी विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा, कांग्रेस और सपा ने प्रत्याशी घोषित कर दिए है, लेकिन बुधनी से टिकट की आस लगाए एक भाजपा नेता ने बागी तेवर अपना लिए हैं. बागी भाजपा नेता ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाया है, जिसके लिए पार्टी को असंतुष्टों की बैठक बुलानी पड़ गई है.

भाजपा के बागी तेवर के बाद बुधनी उपचुनाव हुआ रोचक

जानकारी के अनुसार हाईप्रोफाइल सीट मानी जाने वाली बुधनी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने पूर्व विधायक रहे राजकुमार पटेल को मैदान में उतारा है, उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव से होगा. हालांकि रेस में आधा दर्जन नामों की चर्चाएं चल रही थी, लेकिन टिकट नहीं मिलने पर राजपूत नेता राजेंद्र सिंह राजपूत बागी हो गए है. 

बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए केंद्र भेजे गए थे 3 नाम

गौरतलब है भाजपा के अंदरखान में बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए तीन नाम पैनल सहमति के लिए भेजे गए थे, लेकिन सहमति के पहले की रमाकांत भार्गव के प्रचार रथ का वीडियो वायरल हो गया था, जो चर्चा का विषय बन गया था. रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हो गया.

बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा घोषित प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने अभी से ही वोटर्स को संदेश देना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि एक चुनाव से सरकार को फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन कांग्रेस की जीत से बुधनी में बेरोजगारों, किसानों की आवाज मुखर होगी.

उमाकांत भार्गव के खिलाफ भड़ास निकाल रहे हैं लोग

क्षेत्रवासी सोशल मीडिया पर भाजपा प्रत्याशी उमाकांत भार्गव के खिलाफ भड़ास निकाल रहे हैं, क्योंकि टिकट के दावेदारों में शामिल नेता  टिकट वितरण से नाराज बताए जा रहे हैं और भाजपा को परिणाम भुगतने की चेतावनी  दिया है. वही कांग्रेस छोड़ सपा में शामिल हुए अर्जुन आर्य को सपा ने यहां से प्रत्याशी बनाया है.

कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल सबसे मजबूत उम्मीदवार

माना जा रहा है कि बुधनी में कांग्रेस द्वारा घोषित प्रत्याशी राजकुमार पटेल काफी अनुभवी है और उनकी क्षेत्र में काफी पकड़ है. अगर भाजपा में बागी नेताओं का हंगामा जल्दी खत्म नहीं हुआ, तो वोट बंटने से भाजपा को उपचुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें-प्रेमी युगल के कारनामों से पिछले 30 सालों से बंद है ये प्राचीन शिव मंदिर, नहीं होती कोई पूजा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Water Crisis: पानी को तरस रहे ग्रामीण, नल तो लग गई, लेकिन जल का पता नहीं... संज्ञान लेने वाले अधिकारी गायब! 
MP By-Election 2024:बुधनी विधानसभा उपचुनाव हुआ रोचक, इस बागी नेता ने बढ़ाई भाजपा की मुश्किल
Crime News Police arrested accused who came to Rewa after Gold Silver Jewellery Theft from Gujarat
Next Article
गुजरात में पहले नौकर बनकर किया काम, फिर करोड़पति मालिक के घर से पार कर दिए करोड़ों के जेवरात
Close