Jitu Patwari and Umang Singhar: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दो विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव (By Elections 2024) का प्रचार जोर पकड़ रहा है. सियासी वार-पलटवार का सिलसिला लगातार जारी है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने भाजपा पर आदिवासियों के वोट खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि भाजपा अपने इस प्रयास में सफल नहीं होगी, आदिवासी स्वाभिमानी हैं. दूसरी तरफ, जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने आरोप लगाया कि भाजपा विजयपुर विधानसभा (Vijaypur Vidhan Sabha) को लूट के जरिए जीतना चाहती है.
किसानों के मुद्दे पर बोले उमंग सिंघार
श्योपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र विजयपुर में हो रहे उपचुनाव में प्रचार पर निकले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राज्य में किसानों, जनजातियों सहित अन्य लोगों की समस्याओं का जिक्र किया और कहा कि किसानों को न तो खाद मिल रहा और न ही पर्याप्त बिजली मिल पा रही है. सहरिया के संग्रहालय पर ताला लगा है, आदिवासियों की विरासत को कमरे में बंद कर दिया गया है.
भाजपा पर वोट खरीदने के लगाए आरोप
सिंघार ने भाजपा पर आदिवासियों के वोट खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा आदिवासियों का वोट खरीदना चाहती है, लेकिन आदिवासी स्वाभिमानी हैं. उनका वोट बिकेगा नहीं. उन्होंने दावा किया कि विजयपुर में हमेशा से कांग्रेस मजबूत रही है और इस बार भी जीत दर्ज करेगी. भाजपा तो सरकारी मशीनरी के दम पर चुनाव लड़ रही है.
पटवारी ने सिंघार के आरोप को बताया सही
जीतू पटवारी ने उमंग सिंघार के आरोपों पर कहा कि नेता प्रतिपक्ष एक जिम्मेदार पद पर है. अगर उन्होंने कोई बात कही है, तो बिल्कुल प्रामाणिक होगी. रही बात बीजेपी को प्रमाण देने की, तो बीजेपी बताएं कि रामनिवास रावत क्या फ्री फोकट में बीजेपी गए हैं.
भाजपा के नेता करते है खरीद फरोख्त-जीतू पटवारी
जीतू पटवारी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 2020 में भाजपा ने जो बड़ी संख्या में विधायक जॉइन कराए, क्या वह मुफ्त में ज्वाइन हुए. समय आने पर इस बात का भी प्रमाण उपलब्ध करा दिया जाएगा. बीजेपी के नेता तो खुद ही इस बात को स्वीकारते हैं कि भाजपा नेता खरीद फरोख्त करते हैं.
ये भी पढ़ें :- MP में खाद संकट! पूर्व सीएम का तंज, किसान पस्त, सरकार इवेंट में मस्त, चुनाव में व्यस्त
कम दी गई लाडली बहनों की किस्त-जीतू पटवारी
लाडली बहना की किस्त को लेकर जारी करने पर पटवारी ने कहा कि महिलाओं को तीन हजार देने का वादा किया था, लेकिन केवल 1250 रुपये दे रहे हैं. यह सीधे तौर पर महिलाओं के साथ छलावा है. महिलाएं भी अपने आप को छला हुआ महसूस कर रही हैं.
ये भी पढ़ें :- Ladli Behna Yojana: आज लाड़ली बहनों के खातों में आएगी नवंबर की किस्त, गैस सब्सिडी भी देंगे CM मोहन