
Madhya Pradesh Budget 2025-2026: मध्य प्रदेश की मोहन यादव की सरकार ने बुधवार को अपना दूसरा बजट बेश किया. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में पेश किए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपये के बजट में राज्य के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. भाजपा सरकार (MP BJP Government) ने एक ओर बजट को राज्य के लिए विकास वाला बजट बताया है तो वहीं, विपक्ष ने इसे छलावा भरा बजट करार दिया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बजट को कर्ज वाला बताया है.
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने कांग्रेस विधायक दल (Congress MLA) के साथ मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार की लापरवाही और कर्ज लेने की आदत ने आम जनता को कर्ज की जंजीरों में जकड़ दिया है. हर व्यक्ति पर 55,000 रुपये से ज्यादा का कर्ज थोप दिया गया है, और सरकार बेशर्मी से कर्ज लेकर घी पी रही है. आम आदमी का हाल बेहाल है, वो कर्ज के बोझ तले दबकर रह गया है, लेकिन सरकार को कोई परवाह नहीं. ये सरकार नहीं, जनता को लूटने वाली सत्ता है. अब समय आ गया है कि इस कर्ज की मार से जनता को बचाया जाए.
मध्य प्रदेश को कर्ज में डुबोने वाला बजट
मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने कहा कि यह बजट नहीं, मध्यप्रदेश को कर्ज/भ्रष्टाचार में डुबोने का दस्तावेज है. भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश की जनता को फिर से एक छलावा भरा बजट दिया है. इस बजट में विकास की कोई ठोस योजना नहीं है, बल्कि इसे कर्ज बढ़ाने, कमीशनखोरी को संस्थागत करने और भ्रष्टाचार को मजबूत करने के लिए तैयार किया गया है. यह बजट भाजपा सरकार की असफलताओं और जनविरोधी नीतियों की पोल खोलता है.
क्या बोले पूर्व सीएम
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, बातों के बताशे वाला बजट, जनहित सफाचट. मध्य प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री ने आज जो बजट पेश किया है, उसमें सिर्फ बातों के बताशे बनाए गए हैं और जनहित का मुद्दा पूरी तरह सफाचट है. हद तो इस बात की है कि चुनाव के बाद दूसरा बजट पेश कर दिया गया, लेकिन चुनाव में किए गए वादे अब तक नहीं निभाए गए.
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के बजट पर क्या रहा BJP नेताओं का रिएक्शन, किस नेता ने क्या कहा ?
सीएम मोहन यादव ने क्या कहा
CM मोहन यादव ने हर वर्ग के विकास और विश्वास का बजट बताया है. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4,21,032 करोड़ रुपये का यह बजट ऐतिहासिक है, जो विकसित मध्यप्रदेश की विकास यात्रा को नई ऊर्जा और गति प्रदान करेगा.