Gwalior Breaking News : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और ग्वालियर विकास प्राधिकरण (GDA) के पूर्व उपाध्यक्ष अमर सिंह माहौर ने अपने घर मे फांसी लगाकर जान दे दी. वे लगभग 70 साल के थे. घटना की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस में कार्यकारी जिला अध्यक्ष सहित अनेक पदों पर रहे माहौर काफी समय से डिप्रेशन का शिकार थे. आज गुरुवार को उन्होंने करतार बार के पास वाले होटल के नज़दीक अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. उनका शव मफलर से बने फंदे में लटका पाया गया. पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतार कर पोस्टमॉर्टम हाउस रवाना किया है.
डिप्रेशन का शिकार थे कांग्रेस नेता
मिली जानकारी के अनुसार, वे काफी समय से मानसिक तनाव में थे. आज गुरुवार को उन्होंने ग्वालियर के करतार बार के पास स्थित अपने घर में मफलर से फांसी का फंदा बना लिया और आत्महत्या कर ली. उनके शव को फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया. घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें :
ग्वालियर में खुलेआम बदमाशी ! शराब के पैसे मांगे, फिर दो भाइयों को मार दी गोली
कांग्रेस के कई नेताओं की जुटी भीड़
अमर सिंह माहौर की आत्महत्या की खबर फैलते ही जिला अध्यक्ष सहित कई अन्य कांग्रेस नेता भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद उनका शव जिला अस्पताल भेजा गया. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आगे की तहकीकात के बाद ही कुछ कहना संभव होगा.
ये भी पढ़ें :
Ujjain : जमीनी विवाद में बौखलाए 2 पक्ष, फायरिंग के बाद लाठीचार्ज में 10 लोग घायल