विज्ञापन

MP में कमिश्नर-कलेक्टर कांफ्रेंस आज से, CM मोहन यादव करेंगे कई कामों की समीक्षा

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कमिश्नर और कलेक्टर्स की कांफ्रेंस रखी गई है. इस मौके पर कई कामों की समीक्षा खुद सीएम करेंगे. 

MP में कमिश्नर-कलेक्टर कांफ्रेंस आज से, CM मोहन यादव करेंगे कई कामों की समीक्षा

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भोपाल में आज प्रदेशभर के कलेक्टर-कमिश्नर की बैठक रखी गई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में ये बैठक होगी. इसमें जिलेवार हो रहे सभी कामों की समीक्षा की जाएगी. 

प्रस्तुति के लिए मिलेंगे 20 मिनट

भोपाल में आज से कमिश्नर-कलेक्टर कांफ्रेंस आयोजित की गई है, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कांफ्रेंस होगी. इस मौके पर विषय संयोजक को प्रस्तुति के लिए 20 मिनट मिलेंगे. हर क्षेत्र में राज्य सरकार की प्राथमिकताएं बताई जायेंगी. राज्य सरकार के विजन के अनुरूप केन्द्र और राज्य सरकार की क्षेत्रीय प्रमुख योजनाओं और कार्यक्रमों में सर्वश्रेष्ठ 5 और कमजोर 5 जिलों की समीक्षा की जाएगी.मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय और योजना विभाग चुनिंदा कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे.

इस पर भी होगी चर्चा

जिला, ब्लॉक और ग्राम स्तर पर रोजगार सृजन, लोगों के लिए सरकारी कल्याणकारी योजनाओं तक आसान पहुंच और पहलों के बारे में जागरूकता पर चर्चा होगी. सभी 8 सेक्टरों के लिए 75 मिनट का सत्र समय रखा गया है. 

ये भी पढ़ें "निर्वस्त्र कर न घुमाया तो नाम बदल देना..." महिला ने रेप का केस दर्ज करवाया तो BJP नेता ने दी धमकी, पार्टी ने पद से हटाया 

ये भी पढ़ें BJP में जिला पदाधिकारियों की हुई घोषणा, जानें किस नेता को क्या मिली है जिम्मेदारी ?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close