MP BJP Team organization New responsibilities: मध्य प्रदेश बीजेपी संगठन में नई जिम्मेदारियों का बंटवारा किया गया. मनोरंजन मिश्रा को प्रदेश मोर्चा का प्रभारी बनाया गया है. वहीं आशुतोष तिवारी को प्रदेश प्रकोष्ठ प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि जितेंद्र लिटोरिया को कार्यालय व्यवस्था प्रभारी नियुक्त किया गया है. यह नियुक्तियां प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने की है.

हालांकि इससे पहले अक्टूबर महीने में प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने पार्टी संगठन में पदाधिकारियों और कुछ मोर्चों के अध्यक्षों की नियुक्ति की थी. उस वक्त हेमंत खंडेलवाल ने बीजेपी की नई टीम में 7 महिलाओं को भी स्थान दिया था, जिनमें एक को महामंत्री, दो को उपाध्यक्ष और चार को मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसके अलावा किसान मोर्चा, अनुसूचित जाति, अनसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग मोर्चे के अध्यक्षों की भी नियुक्ति की थी.