विज्ञापन

MP News: बैतूल में प्यास से सूखे कंठ, 6 करोड़ रुपये खर्च फिर भी फिल्टर प्लांट से शहर तक नहीं पहुंचा पानी

Betul News: गर्मी जैसे-जैसे बढ़ रही है, पानी की मांग भी उसीक्रम में बढ़ती जा रही है, प्यास से कहीं कंठ सूखे हैं, तो कहीं दशकों से पानी का मिलना सपने जैसा है, कुछ ऐसा ही हाल एमपी के बैतूल के भैंसदेही नगर का है.

MP News: बैतूल में प्यास से सूखे कंठ, 6 करोड़ रुपये खर्च फिर भी फिल्टर प्लांट से शहर तक नहीं पहुंचा पानी
बैतूल में सूखे कंठ, 6 करोड़ खर्च फिर भी फिल्टर प्लांट से नगर तक क्यों नहीं पहुंचा पानी?

Madhya Pradesh News: गर्मी बढ़ने के साथ ही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में पेयजल संकट (Water Scarcity) गहराता जा रहा है. बैतूल (Betul) , टीकमगढ़ (Tikamgarh), विदिशा (Vidisha) समेत चंबल संभाग (Chambal Reason) में इन दिनों पानी की किल्लत बनी हुई है. बैतूल जिले (betul District) के भैंसदेही नगर की प्यास बुझाने के लिए कांग्रेस सरकार (Congress Govrnment) में कुर्सी जलाशय से पानी लिफ्ट कर फिल्टर प्लांट तक लाने के बाद फिल्टर प्लांट से यह पानी शहर में सप्लाई करने की योजना बनी थी.

इस पूरी योजना की शुरुआत के लिए सरकार ने 2 करोड़ रुपये स्वीकृत भी किए थे. 24 सालों में इस योजना की लागत बढ़कर 24 करोड़ रुपये हो गई है. इसके लिए अब तक 6 करोड़ रुपये जारी भी किए जा चुके हैं. लेकिन, अब तक प्लांट से शहर तक पानी का एक कतरा भी नहीं पहुंच पाया है. 

योजना में तकनीकी खामियां

 24 सालों में फिल्टर प्लांट से 4 किलोमीटर की दूरी पर बसे शहर तक पानी नहीं पहुंचा. यहां के नागरिक आज भी प्यास बुझाने के लिए जद्दोजहद करने को मजबूर हैं. जानकार बताते हैं कि योजना में तकनीकी खामियां भी रही है, जिसकी वजह से शहरवासियों को पानी नसीब नहीं हो सका है.

ये भी पढ़ें- नल जल योजना हवा - हवाई ! MP में दूषित पानी पीकर तीन दर्जन लोग पहुंचे अस्पताल

गंदा पानी पीने से पूरा मोहल्ला बीमार
बता दें कि टीकमगढ़ जिले में हालत यहां तक पहुंच चुके हैं कि लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. ताजा मामला नगारा गांव की हरिजन बस्ती का है. जहां करीब 35 से अधिक लोग दूषित पानी पीकर अस्पताल पहुंच गए. जैसे ही लोगों की तबीयत बिगड़ने की खबर प्रशासन तक पहुंची, तो स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. एक तरफ सरकार जहां नल-जल योजना से हर घर तक पानी सप्लाई का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर ऐसी खबरें सरकारी दावों की पोल खोल रही है.

ये भी पढ़ें- गिरफ्त में "पुलिस"! छाछ-आम जैसे कोडवर्ड, 2 से 10 लाख में मान्यता का सौदा, देखिए NDTV नर्सिंग कॉलेज पड़ताल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
MP News: क्या यहां 'भूत' लेगा ज्वॉइनिंग! इस विभाग ने मृत कर्मचारी का कर दिया तबादला
MP News: बैतूल में प्यास से सूखे कंठ, 6 करोड़ रुपये खर्च फिर भी फिल्टर प्लांट से शहर तक नहीं पहुंचा पानी
Villagers got angry for not being given PDS ration started beating shopkeeper on road in Sheopur video viral
Next Article
PDS राशन नहीं देने पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा तो बीच सड़क लगा दी दुकानदार में पिटाई, Viral हुआ Video
Close