
MP Supplementary Budget 2025-26: मध्य प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन यानी आज अनूपपुर बजट पेश होगा. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेंगे. प्रश्नकाल के साथ सदन के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होगी. अनुमानित अनुपूरक बजट 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का होगा.
क्या होता है अनुपूरक बजट? (What is Supplementary Budget)
दरअसल, अनुपूरक बजट (Supplementary Budget) एक ऐसा वित्तीय दस्तावेज (Financial documents) है, जिसे सरकार किसी वित्तीय वर्ष के दौरान पेश करती है. यह उस वक्त पेश किया जाता है जब उसे अपने पहले से स्वीकृत बजट में अतिरिक्त खर्च की आवश्यकता होती है. ये बजट उन खर्चों को कवर करने के लिए पेश किया जाता है, जिसे अनुमानित बजट में शामिल नहीं किया गया था.
यह बजट वित्त वर्ष के बीच में किसी विभाग या मंत्रालय की किसी योजना में अतिरिक्त राशि खर्च करने के लिए लाया जाता है. यह खर्च के अनुमान के साथ पेश किया जाता है.
ये भी पढ़े: MP Monsoon Session: मध्य प्रदेश विधानसभा परिसर में भैंस के आगे बीन बजाकर प्रदर्शन कर रही कांग्रेस
ये भी पढ़े: मध्य प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र का दूसरा दिन, इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगी विपक्ष, जोरदार हंगामे के आसार