विज्ञापन
Story ProgressBack

MP Election Results 2023: MP की जनता पर चला मोदी का जादू! वोटर्स पर नहीं पड़ा राहुल की रैलियों का असर

मध्य प्रदेश में बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 रैलियां कीं जिनमें रतलाम, सिवनी, खंडवा, सीधी, दमोह, मुरैना, गुना, सतना, छतरपुर, नीमच, बड़वानी, इंदौर, बैतूल, शाजापुर, झाबुआ की चुनावी सभाएं और इंदौर का रोड शो शामिल है. वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में 8 रैलियां कीं जिनमें चंदेरी, टिमरनी, सतना, राजपुर, डीकेन, जावद, विदिशा और खरगापुर की चुनावी सभाएं और जबलपुर, भोपाल का रोड शो शामिल है.

Read Time: 4 min
MP Election Results 2023: MP की जनता पर चला मोदी का जादू! वोटर्स पर नहीं पड़ा राहुल की रैलियों का असर
MP में कितना चला पीएम मोदी और राहुल गांधी की रैलियों का जादू?

MP Assembly Election Results 2023 : मध्य प्रदेश में सुबह 8 बजे से मतगणना चल रही है. शुरुआती रुझान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में नजर आ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक 166 सीटों पर बीजेपी और 63 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को मतदान हुए थे. दोनों ही पार्टियों के बड़े चेहरों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकी है. बीजेपी की ओर से प्रचार की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभाल रहे थे तो वहीं कांग्रेस की कमान राहुल गांधी के हाथ में थी. आइए एक नजर इन दोनों नेताओं की रैलियों पर डालते हैं और देखते हैं कि जिन क्षेत्रों में इनकी चुनावी सभाएं हुईं वहां फिलहाल पार्टी की क्या स्थिति है.

Add image caption here

Add image caption here

मध्य प्रदेश में बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 रैलियां कीं जिनमें रतलाम, सिवनी, खंडवा, सीधी, दमोह, मुरैना, गुना, सतना, छतरपुर, नीमच, बड़वानी, इंदौर, बैतूल, शाजापुर, झाबुआ की चुनावी सभाएं और इंदौर का रोड शो शामिल है. वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में 8 रैलियां कीं जिनमें चंदेरी, टिमरनी, सतना, राजपुर, डीकेन, जावद, विदिशा और खरगापुर की चुनावी सभाएं और जबलपुर, भोपाल का रोड शो शामिल है.

Latest and Breaking News on NDTV

खबर लिखे जाने तक इन जिलों में कांग्रेस और बीजेपी का हाल : 

पीएम मोदी ने इन जिलों में कीं रैलियां

रतलाम

रतलाम ग्रामीण- बीजेपी (जीती)
रतलाम शहरी- बीजेपी (जीती)
सैलाना- भारत आदिवासी पार्टी (जीती)
जावरा- बीजेपी (जीती)
आलोट- बीजेपी (जीती)

सिवनी

बरघाट- बीजेपी (आगे)
सिवनी- बीजेपी (आगे)
केवलारी- कांग्रेस (जीती)
लखनादौन- कांग्रेस (आगे)

खंडवा

खंडवा- बीजेपी (जीती)
पंधाना- बीजेपी (जीती)
हरसूद- बीजेपी (जीती)
मंधाता- बीजेपी (जीती)

सीधी

चुरहट- कांग्रेस (आगे)
सीधी- बीजेपी (आगे)
धौहनी- बीजेपी (आगे)
सिहावल- बीजेपी (आगे)

दमोह

पथरिया- बीजेपी (आगे)
दमोह- बीजेपी (आगे)
जबेरा- बीजेपी (आगे)
हट्टा- बीजेपी (आगे)

मुरैना

सबलगढ़- बीजेपी (जीती)
जौरा- कांग्रेस (जीती)
सुमावली- बीजेपी (जीती)
मुरैना- कांग्रेस (जीती)
दिमनी- बीजेपी (आगे)
अंबाह- कांग्रेस (आगे)

गुना

बमोरी- कांग्रेस (जीती)
गुना- बीजेपी (आगे)
चाचौड़ा- बीजेपी (आगे)
राघोगढ़- कांग्रेस (जीती)

सतना

चित्रकूट- बीजेपी (आगे)
रायगांव- बीजेपी (जीती)
नागोद- बीजेपी (आगे)
मैहर- बीजेपी (आगे)
अमरपाटन- कांग्रेस (आगे)
सतना- कांग्रेस (आगे)
रामपुर बघेलन- बीजेपी (आगे)

छतरपुर

महाराजपुर- बीजेपी (जीती)
चंदला- बीजेपी (जीती)
राजनगर- बीजेपी (आगे)
छतरपुर- बीजेपी (जीती)
बिजावर- बीजेपी (जीती)
मल्हारा- कांग्रेस (आगे)

नीमच

मनसा- बीजेपी (जीती)
नीमच- बीजेपी (जीती)
जावद- बीजेपी (आगे)

बड़वानी

बड़वानी- कांग्रेस (जीती)
सेंधवा- कांग्रेस (आगे)
पानसेमल- बीजेपी (जीती)
राजपुर- कांग्रेस (आगे)

इंदौर

देपालपुर- बीजेपी (जीती)
इंदौर -1- बीजेपी (आगे)
इंदौर -2- बीजेपी (आगे)
इंदौर -3- बीजेपी (आगे)
इंदौर -4- बीजेपी (जीती)
इंदौर -5- बीजेपी (आगे)
डॉ अंबेडकर नगर महू- बीजेपी (जीती)
राऊ- बीजेपी (आगे)
सांवेर- बीजेपी (आगे)

बैतूल

मुलताई- बीजेपी (आगे)
अमला- बीजेपी (जीती)
बैतूल- बीजेपी (आगे)
घोड़ाडोंगरी- बीजेपी (आगे)
भैंसदेही- बीजेपी (आगे)

शाजापुर

शाजापुर- बीजेपी (आगे)
शुजालपुर- बीजेपी (जीती)
कालापीपल- बीजेपी (जीती)

झाबुआ- कांग्रेस (आगे)

Latest and Breaking News on NDTV

राहुल गांधी ने इन जिलों में की रैलियां

चंदेरी- बीजेपी (आगे)

टिमरनी- कांग्रेस (आगे)

विदिशा

विदिशा- बीजेपी (जीती)
बासौदा- बीजेपी (जीती)
कुरवाई- बीजेपी (जीती)
सिरोंज- बीजेपी (आगे)
शमशाबाद- बीजेपी (जीती)

खरगापुर- कांग्रेस (आगे)

जबलपुर

पाटन- बीजेपी (जीती)
बारगी- बीजेपी (आगे)
जबलपुर पूर्व- कांग्रेस (जीती)
जबलपुर उत्तर- बीजेपी (जीती)
जबलपुर कैंट- बीजेपी (जीती)
जबलपुर पश्चिम- बीजेपी (जीती)
पनागर- बीजेपी (जीती)
सिहोरा- बीजेपी (जीती)

भोपाल

गोविंदपुरा सीट- बीजेपी (जीती)
भोपाल उत्तर- कांग्रेस (जीती)
नरेला सीट- बीजेपी (आगे)
बैरसिया- बीजेपी (जीती)
हुजूर सीट- बीजेपी (जीती)
दक्षिण-पश्चिम- बीजेपी (आगे)
भोपाल मध्य- कांग्रेस (आगे)

यह भी पढ़ें : CG Results 2023: छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की विदाई ! जानिए BJP के जीतने की क्या है पांच वजहें ?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close