विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 14, 2023

MP Election 2023: BSP ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी सूची, एक महिला, 30 पुरुष प्रत्याशियों को टिकट

कांग्रेस अब तक अपनी एक भी सूची जारी नहीं कर पाई है. उम्मीद जताई जा रही है कि 15 नवंबर को नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस अपनी पहली सूची जारी कर सकती है.

Read Time: 4 min
MP Election 2023: BSP ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी सूची, एक महिला, 30 पुरुष प्रत्याशियों को टिकट
MP में बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी सूची

BSP in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मी से विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी जिसमें 31 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है. यह चौथी सूची बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) और प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पीपल की सहमति से जारी की गई है. शनिवार को जारी इस सूची में एक महिला उम्मीदवार की घोषणा की गई है जबकि 30 पुरुष उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. 

इससे पहले बहुजन समाज पार्टी अपने प्रत्याशियों को लेकर तीन सूचियां जारी कर चुकी है. तीसरी सूची में बहुजन समाज पार्टी ने 26 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी. बसपा ने अपनी दूसरी सूची में 9 नामों का ऐलान किया था. बसपा ने अपनी पहली सूची में 7 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. कुल मिलाकर अब तक बहुजन समाज पार्टी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चार सूचियां जारी कर चुकी है. इन सभी में अब तक 73 नामों की घोषणा की गई है. 

यह भी पढ़ें : India Vs Pakistan WC : MP सीएम हाउस में मना भारत की जीत का जश्न, एक-दूसरे को खिलाई मिठाई

कांग्रेस की सूची का इंतजार

बता दें कि आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के साथ भाजपा ने भी अपने 136 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. वहीं कांग्रेस अब तक अपनी एक भी सूची जारी नहीं कर पाई है.

उम्मीद जताई जा रही है कि 15 नवंबर को नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस अपनी पहली सूची जारी कर सकती है. 14 अक्टूबर की देर शाम आई बहुजन समाज पार्टी की चौथी लिस्ट में जहां 31 नामों की घोषणा की गई है. वहीं अब मतदाताओं को कांग्रेस की सूची का बेसब्री से इंतजार है.

यह भी पढ़ें : Bhopal: हत्या के जुर्म में सजा काट रहा था कैदी, इलाज के लिए अस्पताल पहुंचते ही हुआ फरार

किसे कहां से मिला टिकट?

महेश कुशवाहा- विधानसभा क्रमांक 48 महाराजपुर जिला छतरपुर
नवल सिंह धाकड़- विधानसभा क्रमांक 27 कोलारस जिला शिवपुरी 
रन्जोर सिंह बुंदेला- विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 42 बांदा जिला सागर
मनोज रजक- विधानसभा क्रमांक 36 खुरई जिला सागर 
अमरनाथ पटेल- विधानसभा क्रमांक 72 देवतालाब जिला रीवा 
शिव शंकर साकेत- विधानसभा क्रमांक 81 देवसर जिला सिंगरौली
गोविंद पटेल- विधानसभा क्रमांक 94 बहोरीबंद जिला कटनी 
दिनेश कुशवाहा- विधानसभा क्रमांक 100 जिला जबलपुर पश्चिम 
प्रदीप मांझी- विधानसभा क्रमांक 137 होशंगाबाद जिला होशंगाबाद 
मनोज सोलंकी- विधानसभा क्रमांक 178 पंधाना जिला खंडवा 
इंदर सिंह वर्मा- विधानसभा क्रमांक 162 राजगढ़ जिला राजगढ़
देवकरण वर्मा- विधानसभा क्रमांक 164 सारंगपुर जिला राजगढ़ 
रामेंद्र अहिरवार- विधानसभा क्रमांक 35 बीना जिला सागर 
सूरज पाल सिंह- विधानसभा क्रमांक 142 रांची जिला रायसेन
लटूरी प्रसाद सूर्यवंशी- विधानसभा क्रमांक 40 नरियावली जिला सागर
अजय भालसे- विधानसभा क्रमांक 185 खरगोन जिला खरगोन 
धूमसिंह मंडलोई- विधानसभा क्रमांक 197 गंधवानी जिला धार 
अतर सिंह पटेल- विधानसभा क्रमांक 191 अलीराजपुर जिला अलीराजपुर 
मुकेश सोनगरा- विधानसभा क्रमांक 170 सोनकच्छ जिला देवास 
मुकेश रावत- विधानसभा क्रमांक 174 बंगली जिला देवास 
एडवोकेट देवकी मंडलोई- विधानसभा क्रमांक 210 राउ जिला इंदौर
हाजी जाकिर हुसैन (मामू)- विधानसभा क्रमांक 171 देवास जिला देवास 
रामचंद्र सोलंकी- विधानसभा क्रमांक 195 पेटलावद जिला झाबुआ
लीलाराम मालवीय- विधानसभा क्रमांक 230 जावद जिला नीमच
दशरथ सिंह अंजना- विधानसभा क्रमांक 222 जावरा जिला रतलाम
निर्भय सिंह चंद्रवंशी- विधानसभा क्रमांक 218 बड़नगर जिला उज्जैन 
भागीरथ बगानिया- विधानसभा क्रमांक 167 शाजापुर जिला शाजापुर 
जीवन मालवीय- विधानसभा क्रमांक 169 कालापीपल जिला शाजापुर
संतोष प्रसाद साकेत- विधानसभा क्रमांक 76 चुरहट जिला सीधी
रामखिलावन रजक- विधानसभा क्रमांक 77 सीधी जिला सीधी
सुनील कुमार अहिरवार- विधानसभा क्रमांक 204 इंदौर (1) जिला इंदौर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close