
MP Board 10th-12th Topper: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने मंगलवार, 6 मई 2025 को एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. परिणामों में प्रदेश की बेटियों ने बाजी मारी है. 10वीं और 12वीं की टॉपर लड़कियां ही हैं. एमपी 10वीं बोर्ड परिणाम में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल (Pragya Jaisawal) टॉपर रहीं, जबकि 12वीं बोर्ड रिजल्ट में मैहर की प्रियल द्विवेदी (Priyal Dwivedi) पहला स्थान हासिल की है.
10वीं की टॉपर को मिले 500 में से 500 अंक
मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा की टॉपर प्रज्ञा जायसवाल सिंगरौली की रहने वाली है. उन्होंने परीक्षा में 500 में से कुल 500 अंक हासिल किए हैं. दूसरी तरफ, 12वीं बोर्ड की टॉपर प्रियल द्विवेदी को 500 में से 492 अंक प्राप्त हुए हैं. प्रियल मैहर जिले की रहने वाली है.
12वीं का 74.48% तो 10वीं में 76.22% विधार्थी हुए पास
एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 74.48 और 10वीं का रिजल्ट 76.22 प्रतिशत रहा है.
मेरिट लिस्ट में 212 में से 144 छात्राएं
एमपी बोर्ड हाईस्कूल (10वीं) की परीक्षा में कुल 212 स्टूडेंट्स का नाम मेरिट लिस्ट में शामिल हैं. इनमें 144 छात्राएं शामिल हैं. इसी तरह, 12वीं बोर्ड के परिणाम में भी छात्रों की जगह छात्राओं ने बाजी मारी है. बता दें कि इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में 16 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. कक्षा 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक हुई थीं. वहीं, 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित की गई थीं.
रिजल्ट इस QR-Code से स्कैन

10वीं बोर्ड में 613414 परीक्षार्थी हुए सफल
हाईस्कूल परीक्षा यानी 10वीं बोर्ड परीक्षा में 429042 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 182172 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में और 2200 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. इस प्रकार कुल 613414 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं, जिनका परीक्षाफल 76.22% रहा है. इस वर्ष किसी भी छात्र का परीक्षाफल पूरक घोषित नहीं किया गया है.
12वीं बोर्ड परीक्षा में 448807 परीक्षार्थी सफल
हायर सेकेण्डरी परीक्षा में यानी 12वीं बोर्ड परीक्षा में आज 601951 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए. इनमें 318743 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 129472 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में, 592 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. इस प्रकार कुल 448807 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं, जिनका परीक्षाफल 74.48% रहा है.
ये भी पढ़े: MP Board Result 2025 Live Update: आज 10 बजे जारी होगा एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का परिणाम, यहां चेक करें रिजल्ट
ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा रिजल्ट का इंतज़ार ख़त्म, माशिम की तैयारी पूरी, 7 मई को जारी हो सकता है परिणाम