
मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार को दिल दहलाने वाली घटना हुई. एक महिला अपने ही दो मासूम बेटियों के लिए काल बन गई. निर्दयी मां ने बिना कारण अपनी दोनों बेटियों की गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद महिदपुर थाना पुलिस आरोपी महिला की तलाश कर रही है.
पुलिस के अनुसार, उज्जैन से 65 किमी दूर महिदपुर तहसील के तुलसापुर गांव निवासी पूजा पति अशोक बंजारा की दो बेटियां थीं. पूजा को शुक्रवार को अपनी दोनों बेटियों उमा (4) और आठ माह की अनिष्का के साथ घर में अकेली थी. इसी दौरान दोपहर करीब 2:30 बजे पूजा ने बिना किसी कारण दोनों बेटियों को गला दबाकर मार डाला.
पति घर लौटा तो घटना का पता चलने पर उसने महिदपुर थाने को सूचना दी. उसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों बच्चियों के शवों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने शवों की हालत देख मौत की वजह स्पष्ट की.
गिरफ्त से दूर आरोपी महिला
महिदपुर टीआई एनबीएस परिहार ने इस मामले में बताया कि दो बच्चियों की सूचना मिलने पर गांव गए थे. परिजनों से पूछताछ में प्रथम दृष्टया पता चला है कि पूजा मानसिक रूप से बीमार है. संभवतः इसीलिए उसने अपनी बेटियों की हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी महिला की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं.
पोस्टमॉर्टम से पता चलेगी मौत की वजह
सरकारी अस्पताल की डॉक्टर ने प्राथमिक परीक्षण कर बताया कि एक मृत बच्ची के नाक से खून बह रहा था. दूसरी को भी चोट के निशान है. संभवत परिजनों द्वारा मारपीट से उसकी मौत हुई है, लेकिन मौत की स्पष्ट वजह पोस्टमॉर्टम के बाद ही कल पता चल सकेगी.
ये भी पढ़ें- 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, 3 महिला टीचर्स पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप