
Another Women: रीवा जिले में गुरुवार देर रात विवाहेत्तर संबंध का एक मामला सामने आया है. पत्नी ने आरोपी पति को दूसरी महिला के साथ फ्लैट में रंगे हाथों पकड़ गया, जिसके बाद पत्नी ने सड़क पर खूब हाई वोल्टेज ड्रामा किया, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया. पीड़िता का पति एक नेता बताया जा रहा है.
रंगे हाथ पकड़ा गया पति दूसरी मंजिल से अंडरवियर में लैट्रिन की पाइप से उतरकर भागा
दूसरी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए पति को उसकी पत्नी ने अंडरवियर में देखा. आरोपी पति अंडरवियर में ही लैट्रिन की पाइप के सहारे दूसरी मंजिल से उतरा और फरार हो गया. मौके से पति के फरार होने के बाद पत्नी ने मोहल्ले में जमकर हंगामा किया. मामले की सूचना पूलिस को भी दी गई, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची.
हाई वोल्टेज ड्रामे की शिकायत के बाद भी नहीं पहुंची 100 मीटर दूर मौजूद थाने की पुलिस
रिपोर्ट के मुताबिक जिस फ्लैट में आरोपी पति दूसरी महिला के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया, वहां से नजदीकी थाने की दूरी महज 100 मीटर है, बावजूद इसके पुलिस सड़क पर हो रहे हंगामे की खबर के बावजूद नहीं पहुंची. अगर पुलिस चाहती तो पैदल भी 2 मिनट में पहुंच जाती, लेकिन पुलिस को वहां पहुंचन में घंटे लग गए.
ये भी पढ़ें-गजब फर्जीवाड़ाः जिंदा लोगों को कागज़ों में मृत दिखाकर जालसाजों ने निकाल लिए लाखों, खुली पोल तो मचा हड़कंप
पति को किसी दूसरी महिला के साथ फ्लैट में देखने की सूचना के बाद भागकर आई थी पत्नी
पति की बेवफाई से नाराज पीड़ित महिला का कहना था कि उसने पहले भी पति की हरकतों को लेकर शिकायत करने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी. बताया जाता है कि आरोपी पति को किसी दूसरी महिला के साथ फ्लैट में देखने के बाद किसी ने पत्नी को बताई, जिसके बाद फ्लैट पहुंची महिला ने रात में घंटों हंगामा किया.
ये भी पढ़ें-देर रात भूल जाएं ढाबे का खाना, राजधानी रायपुर में आधी रात खुला मिला ढाबा और बार तो खैर नहीं!