
MP Weather News: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक प्रदेश के 20 जिलों अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है और अन्य जिलों में भी आज दिन भर हल्की-हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें-Wife Left Husband : शादी बाद खूबसूरत बीवी को पढ़ाया, ग्रेजुएट क्या हुई, संवाला बता पति संग रहने से किया इंकार
मौसम विभाग ने प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश की दी है चेतावनी
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भेजा है. इनमें विदिशा, सीहोर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छतरपुर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, पन्ना में शामिल है, जहां भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इनमें कटनी, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर व उमरिया में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.
MP में एक्टिव हुआ मानसून ट्रफ व दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम
मौसम विभाग की मानें तो एमपी में मानसून ट्रफ और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने से 20 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान किया है. लगातार हो रही बारिश से प्रदेश में जन-जीवन पहले से असमान्य है. ताजा रेल फॉल अलर्ट से निपटने के लिए शासन-प्रशासन ने कमर कस लिए हैं.