विज्ञापन

Monsoon Rains: सीहोर में हुई झमाझम बारिश, 2 घंटे में गिरा 107MM पानी, शहर के नदी-नाले हुए जलमग्न

MP News: सीहोर में अलसुबह भारी बारिश हुई, जिससे जिले के लोंगो को गर्मी से राहत मिली. बताया जा रहा कि जिले में 2 घंटे में करीब 107 एमएम बारिश हुई.

Monsoon Rains: सीहोर में हुई झमाझम बारिश, 2 घंटे में गिरा 107MM पानी, शहर के नदी-नाले हुए जलमग्न
सीहोर में तेज बारिश से नदी-नाले भर गए.

Monsoon Rains in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसून की एंट्री से पहले प्री मानसून एक्टिविटी (Pre Monsoon Activity) हो रही है. जिसके चलते प्रदेश भर के कई जिलों में हल्की बारिश देखने को मिल रही है. इसी बीच शुक्रवार को सीहोर जिले (Sehore) में झमाझम बारिश (Heavy Rains in Sehore) हुई. जिले में आज सुबह से ही बारिश हो रही है. बताया जा रहा कि सुबह करीब 2 घंटे के दौरान जिले में 107 एमएम बारिश दर्ज की गई. जिसके चलते शहर के नदी-नाले भरे दिखे और उनमें तेज धारा देखी गई. इस तेज बारिश से सीहोर के लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं किसानों के लिए भी यह खुशखबरी है. बारिश के बाद किसान बोवनी (Sowing of Crops) की तैयारी शुरू कर सकते हैं.

आपको बता दें कि सीहोर के पड़ोसी जिले भोपाल में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है. जिसके बाद आज सुबह सीहोर जिले में भी झमाझम बारिश हुई. अल सवेरे जब जिले के लोग सोकर उठे तो तेज बारिश हो रही थी, जिससे लोगों को खासकर किसानों को काफी राहत मिली. वहीं इस बारिश को लेकर कृषि उप संचालक के के पांडे ने कहा कि अच्छी बारिश हो जाने के बाद अब किसानों को बोवनी कर देनी चाहिए.

जिले में बोवनी का ये है लक्ष्य

सीहोर जिले में पिछले साल धान का रकबा 46 हजार हेक्टेयर था जो अब 40 हजार हेक्टेयर रह जाएगा. ज्वार 3.70 हजार हेक्टेयर से बढ़कर 4 हजार हेक्टेयर में बोई जाएगी, जबकि मक्का 15 हजार से बढ़कर 20 हजार हेक्टेयर, अरहर 0.436 से बढ़कर 0.500 हेक्टेयर, उड़द 0.70 से बढ़कर 0.100 हेक्टेयर, मूंग 0.111 से बढ़कर 0.200 हेक्टेयर, सोयाबीन 336.491 से बढ़कर 340 हेक्टेयर, मूंगफली 0.085 से बढ़कर 0.100 हेक्टेयर और तिल का रकबा 0.012 से बढ़कर 0.050 हेक्टेयर हो जाएगा.

इससे पहले कब-कब आया मानसून?

आपको बता दें कि अगले 2-3 दिनो में मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री हो जाएगी. जिसके बाद सीहोर जिले में भी मानसून की एंट्री होगी. वहीं अगल पिछले वर्षों की बात करें तो सीहोर जिले में वर्ष 2013 में 10 जून, 2014 में 7 जुलाई, 2015 में 22 जून, 2016 में 21 जून, 2017 में 26 जून, 2018 में 27 जून, 2019 में एक जुलाई, 2020 में 16 जून, 2021 में 13 जून, 2022 में 20 जून और 2023 में 25 जून को मानसून ने दस्तक दी थी.

यह भी पढ़ें - MP की 16 यूनिवर्सिटीज को UGC ने डिफॉल्टर घोषित किया, MCU-RGPV समेत ये विश्वविद्यालय शामिल

यह भी पढ़ें - ब्याज माफी योजना में घोटाला, समिति प्रबंधकों को बचाने के लिए अधिकारी दर्ज नहीं करा रहे FIR, क्या है मामला?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
MP News: क्या यहां 'भूत' लेगा ज्वॉइनिंग! इस विभाग ने मृत कर्मचारी का कर दिया तबादला
Monsoon Rains: सीहोर में हुई झमाझम बारिश, 2 घंटे में गिरा 107MM पानी, शहर के नदी-नाले हुए जलमग्न
Villagers got angry for not being given PDS ration started beating shopkeeper on road in Sheopur video viral
Next Article
PDS राशन नहीं देने पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा तो बीच सड़क लगा दी दुकानदार में पिटाई, Viral हुआ Video
Close