विज्ञापन

पति के साथ घर आ रही पत्नी की जंगल में मौत, रेप केस दर्ज कराने के बाद हुई थी दोनों की शादी

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां धौहनी गांव के जंगल में एक महिला की मौत हो गई और उसका पति मामूली रूप से घायल हो गया.

पति के साथ घर आ रही पत्नी की जंगल में मौत, रेप केस दर्ज कराने के बाद हुई थी दोनों की शादी

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के धौहनी गांव के जंगल में एक महिला की मौत हो गई. उसका पति मामूली रूप से घायल है. दोनों इंदौर से बाइक पर सवार होकर सिंगरौली जा रहे थे. उसी दौरान हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में पत्नी की मौत हो गई, जबकि उसके पति को मामूली चोटें आई हैं. वहीं, इस मामले में मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप उसके पति पर लगाया है. फिलहाल शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

पहले रेप केस इसके बाद हुई शादी 

सरई थाना पुलिस के मुताबिक, रिया राय और दिलीप जायसवाल के बीच 2019 से प्रेम संबंध थे. रिया ने दिलीप के ऊपर रेप का मामला दर्ज भी कराया था. इसमें दिलीप 3 महीने जेल में रहा. फिर रिया ने ही दिलीप की जमानत कराई थी.

दिलीप के जेल से बाहर आने के बाद 28 सितंबर 2019 को दोनों ने जबलपुर में कोर्ट मैरिज कर ली, तब से दोनों एक साथ रह रहे थे. एक महीने पहले रिया, दिलीप को लेकर अपने भाई के पास इंदौर चली गई. वहां से 4 जुलाई को अपने गांव बरका (सिंगरौली) के लिए रवाना हुए थे, जहां रविवार रात करीब 11 बजे यह घटना हो गई.

मृतका के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

रिया की मां रेणु राय का आरोप है कि मेरी बेटी की हत्या उसके पति दिलीप ने की है. पहले उसने बेटी को प्रेमजाल में फंसाकर कोर्ट मैरिज की. फिर उसे शराब पीकर प्रताड़ित करने लगा. बेटी ने विरोध किया तो उसे इस तरह मार डाला.

वहीं, उसके भाई रिकी राय ने भी आरोप लगाया है कि दिलीप इंदौर में रहते हुए मेरी बहन को लगातार प्रताड़ित करता था. परिवार से बातचीत करने के लिए रोकता था. इसके अलावा दिलीप के घरवाले उसे फोन कर कहते थे कि लड़की को तुम छोड़ दो. लौट आओ, हम संभाल लेंगे. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता था.

बुलेट से निकले थे दोनों

रिकी के मुताबिक, रिया और दिलीप एक बैग और एक हेलमेट लेकर इंदौर से जबलपुर के लिए बुलेट से 4 जुलाई को सुबह 10:30 बजे निकले थे. दोपहर 3 बजे दोनों भोपाल पहुंचे. इस दौरान हम लोगों की बातचीत हुई. फिर 4 जुलाई को ही रात 9:30 बजे दोनों जबलपुर पहुंचे. वहां होटल में एक कमरा ले लिया. बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि कल निकलेंगे. फिर 6 जुलाई की दोपहर 12 बजे बात हुई, तब दोनों लोगों ने कहा कि अब सिंगरौली के लिए निकल रहे हैं.

बहन की मौत एक साजिश

रिकी ने कहा- यह पूरी तरह से साजिश है. मेरी बहन को मारा गया है. सोमवार को बहन रिया को स्कूल में अतिथि शिक्षक के पद पर जॉइन करना था, इसीलिए इंदौर से दोनों चले गए थे.

फिलहाल चितरंगी थाना प्रभारी ने इस मामले में कहा कि हत्या है या फिर हादसा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा, फिलहाल पुलिस मामले को हर एक एंगल से जांच कर रही है.
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close