
Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश की खरगोन जिला पुलिस ने दो माह पुराने अंधे कत्ल का खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि चैनपुर थाने की हेलापडावा पुलिस चौकी क्षेत्र के पलोना के जंगल में एक लाश मिली थी. व्यक्ति की हत्या करके उसका शव यहां फेंका गया था. इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी ट्रैक्टर शोरूम का मालिक है. वहीं, मृतक भी इसी शोरूम का कर्मचारी था. पुलिस को पता चला कि मृतक को आरोपी के अवैध संबंध के बारे में जानकारी हो गई थी, जिसके बाद उसने सुपारी देकर हत्या करवा दी.
यह है मामला
बुरहानपुर जिले के ट्रैक्टर शोरूम मालिक वत उर्फ रितेश पाटिल ने 3 लोगों के साथ मिलकर नागपुर (महाराष्ट्र) के अपने ही कर्मचारी चेतन आमोदकर (32) की झिरन्या के पलोना के जंगल में हत्या कराई थी. खरगोन पुलिस ने बुरहानपुर जिले के मास्टरमाइंड शोरूम संचालक सावंत (36) उर्फ रितेश, चन्दन (34), खुमसिंग (32) और संजय (26) को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने चेतन की हत्या गमछे से गला घोटकर की थी. चैनपुर थाना पुलिस ने साइबर टीम की मदद से हत्याकांड का पर्दाफाश किया है.
6 मई को मिला था शव
चैनपुर थाना पुलिस ने बताया कि हेलापडावा चौकी क्षेत्र में 6 मई को पलोना के जंगल में चेतन का शव मिला था, जिसके गले में गमछा पड़ा हुआ था. पुलिस को मौके से एक मोबाइल और एक बाइक मिली थी. पुलिस ने आसपास के इलाकों में मृतक के बारे मं पूछताछ की, लेकिन कोई भी नहीं पहचान सका. मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर मृतक की पहचान 32 वर्षीय चेतन आमोदकर के रूप में हुई.
ट्रैक्टर का ग्राहक बनकर चेतन को बुलाया
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक बुरहानपुर में एक ट्रैक्टर शोरूम कर्मचारी है. वहां काम करने वाली अपनी महिला मित्र के साथ रहता है. महिला से जानकारी जुटाई तो पता चला कि चेतन 5 मई को किसी ट्रैक्टर खरीदार ग्राहक का फोन आने पर उससे मिलने गया था, जो वापस नहीं लौटा है. पुलिस ने जानकारी जुटाई तो वह ग्राहक चंदन निकला. चंदन की तलाश की और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपी ने बताया कि उसने सावंत उर्फ रितेश, खुमसिंग और संजय के साथ मिलकर चेतन की गला घोंटकर हत्या की.
चेतन की महिला मित्र से सावंत के हो गए प्रेम-संबंध
मास्टरमाइंड सावंत उर्फ रितेश ने पुलिस को बताया कि बुरहानपुर शहर में उसका एक ट्रैक्टर का शोरूम है. यहां चेतन और उसकी महिला मित्र काम करते थे. सावंत का चेतन की महिला मित्र से प्रेम-प्रसंग हो गया था. सावन और महिला अकेले में मिलने लगे थे, जिसकी जानकारी चेतन को हो गई थी. आरोपी को लगा कि चेतन उसे बदनाम और समाज में छवि खराब कर देगा. इस कारण हत्या की योजना बनाई.
तीन लोगों को जोड़ा, फिर जंगल में की हत्या
उसके बाद सावंत ने अपनी जान-पहचान के खुमसिंग और चंदन को हत्या के लिए शामिल किया. काम हो जाने पर दोनों को एक-एक लाख रुपये देने की बात कही, जिस पर वो राजी हो गए. योजना के अनुसार, चंदन ने चेतन को ग्राहक बनकर ग्राम गाड़ग्याआम के आगे जंगल में बुलाया. चंदन बाइक से खुमसिंग के साथ पहुंच गया.
रास्ते में संजय मिला, जो खुमसिंग का रिश्तेदार था. उसे भी 50 हजार रुपये में हत्या की योजना में शामिल कर लिया. चंदन और संजय एक बाइक पर चेतन से मिले. चेतन अपनी बाइक से आया था. दोनों एक साथ मिले, फिर चंदन और चेतन एक बाइक से हो गए. चंदन चेतन को पैसे देने के बहाने जंगल में ले गया. फिर वहां आरोपियों ने मिलकर चेतन को पकड़ा और उसके ही गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी.
क्या बोले एसपी
एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि चैनपुर थाने की हेलापडावा पुलिस चौकी क्षेत्र के पलोना के जंगल में दो माह पुराने अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा किया है. बुराहनपुर के एक ट्रैक्टर शोरूम के मालिक ने अवैध संबंध छिपाने और बदनामी के डर से सुपारी देकर अपने ही कर्मचारी की हत्या कराई थी. मुख्य आरोपी शोरूम मालिक सांवत उर्फ रितेश पाटिल सहित पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.