विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2023

मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री, सूबे को मिले दो डिप्टी सीएम, नरेंद्र तोमर होंगे स्पीकर

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 163 सीटों पर बंपर जीत दर्ज की है. कांग्रेस इस बार 66 सीटों पर सिमट गई है. भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना का अहम योगदान माना जा रहा था. हालांकि मध्य प्रदेश में सीएम के चेहरे पर सस्पेंस बरकरार था.

मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री, सूबे को मिले दो डिप्टी सीएम, नरेंद्र तोमर होंगे स्पीकर
मोहन यादव बने MP के नए सीएम

MP CM Mohan Yadav : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है. उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव (Mohan Yadav) प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे. विधायक दल की बैठक में सोमवार को यह फैसला लिया गया. उज्जैन दक्षिण (Ujjain Dakshin) की सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. बीजेपी (BJP) 2003 से यहां जीत दर्ज कर रही है. 2023 के चुनाव में डॉ मोहन यादव को 95699 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी चेतन प्रेमनारायण यादव ने 82758 वोट हासिल किए थे. इस जीत हार का अंतर 12941 वोटों का था.

यह भी पढ़ें : मैं पीछे की कुर्सी पर बैठा था कि अचानक... नए CM मोहन यादव ने बताया विधायक दल की बैठक में क्या हुआ

Latest and Breaking News on NDTV

भोपाल में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई जिसमें विधायकों ने मोहन यादव को एमपी के अगले सीएम के रूप में चुना. मोहन यादव 2013 में जीतकर पहली बार विधायक बने थे. उन्हें आरएसएस की पसंद माना जाता है. इसके अलावा दिमनी से जीत दर्ज करने वाले नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा के स्पीकर होंगे. जगदीश देवड़ा और राजेश शुक्‍ला मध्‍य प्रदेश में उप मुख्‍यमंत्री हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें : MP New CM Mohan Yadav: मोहन यादव के नए CM चुने जाने पर क्या बोलीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती? 

कमल के चेहरे पर लड़ा चुनाव

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 163 सीटों पर बंपर जीत दर्ज की है. कांग्रेस इस बार 66 सीटों पर सिमट गई है. भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना का अहम योगदान माना जा रहा था. हालांकि मध्य प्रदेश में सीएम के चेहरे पर सस्पेंस बरकरार था.

किसी चेहरे को सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट करने के बजाय बीजेपी ने चुनाव प्रचार में 'कमल' को अपना चेहरा बताया जिसका नेतृत्व खुद पीएम मोदी कर रहे थे. लोग कयास लगा रहे थे कि पार्टी एक बार फिर प्रदेश की कमान शिवराज सिंह चौहान को दे सकती है लेकिन विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर मुहर लगने के बाद सारा सस्पेंस खत्म हो गया.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close