विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2024

मोहन कैबिनेट की बैठक आज, नई ट्रांसफऱ नीति को मिल सकती है मंजूरी, तबादलों पर से हट सकती है रोक?

Mohan Cabinet Meeting Today: सीएम डा. मोहन यादव की अध्यक्षता में प्रस्तावित कैबिनेट मीटिंग दोपहर 3 बजे होगी. कैबिनेट मीटिंग में नई ट्रांसफर नीति को मंजूरी मिलनी तय है. माना जा रहा है कि नई ट्रांसफर नीति को मंजूरी के बाद सीमित समय के लिए तबादलों से प्रतिबंध हटाया जा सकता है. 

मोहन कैबिनेट की बैठक आज, नई ट्रांसफऱ नीति को मिल सकती है मंजूरी, तबादलों पर से हट सकती है रोक?
फाइल फोटो

Mohan Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें नई ट्रांसफर नीति समेत कई नीतिगत फैसलों को मंजूरी मिल सकती है. इनमें महिला सशक्तिकरण के लिए महिला व बाल विकास के प्रस्ताव व मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम में संशोधन प्रस्ताव शामिल है. 

सीएम डा. मोहन यादव की अध्यक्षता में प्रस्तावित कैबिनेट मीटिंग दोपहर 3 बजे होगी. कैबिनेट मीटिंग में नई ट्रांसफर नीति को मंजूरी मिलनी तय है. माना जा रहा है कि नई ट्रांसफर नीति को मंजूरी के बाद सीमित समय के लिए तबादलों से प्रतिबंध हटाया जा सकता है. 

 प्रभारी मंत्रियो ंके अनुमोदन पर हो सकेंगे जिलों के भीतर ट्रांसफर?

रिपोर्ट के मुताबिक नई ट्रांसफर नीति को मंजूरी मिलने के बाद जिलों के भीतर प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से ट्रांसफर हो सकेंगे. वहीं, कैबिनेट मीटिंग में महिला सशक्तिकरण के लिए महिला और बाल विकास विभाग के प्रस्ताव पर चर्चा होगी. वहीं, मध्य प्रदेश नगरपालिका अधिनियम में संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है.

15 दिनों के लिए मध्य प्रदेश में हट सकता है तबादलों पर लगा प्रतिबंध

अगर नई ट्रांसफर नीति के प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो 15 दिनों के लिए मध्य प्रदेश में तबादलों पर लगा प्रतिबंध हट सकता है. नई तबादला नीति के तहत जहां जिलों के भीतर प्रभारी मंत्रियों के अनुमोदन से ट्रांसफर होंगे. वहीं, राज्य प्रशासनिक सेवा के,क्लास वन अफसर समेत बड़े अधिकारियों के तबादले के लिए सीएम की सहमति जरूरी होगी.

मिशन शक्ति के तहत महिलाओं के लिए एक नई व्यवस्था बनाने की योजना

कैबिनेट मीटिंग में महिला सशक्तिकरण के लिए महिला और बाल विकास विभाग के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी. महिलाओं को सभी योजनाओं की सुविधा एक स्थान पर मिले. इसके लिए मिशन शक्ति के तहत एक नई व्यवस्था बनाने की योजना शामिल है. नई व्यवस्था के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के कुछ नए पदों को भी मंजूरी मिल सकती है.

नई ट्रांसफर नीति को मंजूरी मिलती है तो 15 दिनों के लिए प्रदेश में तबादलों पर लगा बैन हट सकता है. नई नीति के तहत जिलों के भीतर प्रभारी मंत्रियों के अनुमोदन से ट्रांसफर होंगे, जबकि राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों तबादले के लिए सीएम की सहमति जरूरी होगी.

नगर पालिका व नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ ला सकेंगे अविश्वास प्रस्ताव?

मोहन कैबिनेट की आज दोपहर 3 बजे होने वाले मीटिंग में अगर मध्य प्रदेश नगरपालिका अधिनियम में संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है. नए संशोधन के बाद 2 साल की जगह अब 3 साल में नगरपालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जा सकेंगे, इससे अविश्वास का सामना कर रहे अध्यक्ष व उपाध्यक्षों को राहत मिलेगी.

सिंचाई परियोजना और साइबर तहसील को लेकर भी बैठक में होगी चर्चा

मोहन कैबिनेट की प्रस्तावित मीटिंग में उपरोक्त मसौदों के अलावा कैबिनेट के बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर चर्चा होगी. इनमें सिंचाई परियोजनाओं को भी मंजूरी मिलने की संभावना है. इसके अलावा साइबर तहसील को लेकर भी कैबिनेट की बैठक में चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें-रक्षाबंधन पर्व पर CM मोहन ने आधी आबादी के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, इस योजना को मिली सराहना से हुए अभिभूत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close