
MP Board 12th Topper Pragya Jaiswal: माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्य प्रदेश (MPBSE) द्वारा आयोजित की गई वर्ष 2024-25 की हाईस्कूल (MP Board10th Result) एवं हायर सेकेण्डरी (MP Board 12th Result) परीक्षा के परिणामों (MP Board Result 2025) की घोषणा कर दी गई है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) ने सीएम हाउस से परिणाम जारी किए हैं. एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं में टॉपर की बात करें तो बेटियों ने यहां भी बाजी मारी है. 10वीं में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल (Pragya Jaiswal) ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 500 में से पूरे 500 अंक हासिल कर टॉप किया है. आइए जानते हैं इनकी सक्सेस स्टोरी.
बेटियों ने एक बार फिर साबित किया है कि अवसर, समर्थन और आशीर्वाद मिले तो विश्वास बनाए रखने में बेटियां सदैव सफल होती हैं, मेरी तरफ से बेटियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई - सीएम @DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP @udaypratapmp#mpboardresult2025 pic.twitter.com/kX8yjK5q60
— School Education Department, MP (@schooledump) May 6, 2025
ऐसे बनीं 100 पर्सेंटाइल
सिंगरौली की बेटी प्रज्ञा जयसवाल के मार्कशीट पर नजर डालें तो उन्होंने अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं. हर विषय में उनको 100 अंक मिले थे, केवल सामाजिक विज्ञान में उन्होंने 97 अंक प्राप्त किए हैं, लेकिन आंतरिक अंक जोड़ने के बाद इस विषय में भी उनका कुल स्कोर 100 बनता है.
जो विद्यार्थी सफल नहीं हो सके, वे निराश न हों, नई शिक्षा नीति के अंतर्गत आपको शीघ्र ही पुनः परीक्षा देने का अवसर मिलेगा : CM@DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP @udaypratapmp pic.twitter.com/mNuFGRa7xZ
— School Education Department, MP (@schooledump) May 6, 2025
कौन हैं प्रज्ञा?
10वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में पहला स्थान अर्जित करने वाली छात्रा प्रज्ञा जायसवाल सिंगरौली जिले के निगरी गांव की निवासी है. प्रज्ञा ने 500 में से 500 अंक अर्जित कर प्रदेश में पहले स्थान पर है. प्रज्ञा के माता पिता दोनों ही सरकारी स्कूल में शिक्षक है, प्रज्ञा निवास गांव के एक निजी स्कूल में पढ़ाई कर 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सबको चौंका दिया है.
जहां चाह, वहां राह. इस कहावत को प्रज्ञा ने अपने संघर्ष और सफलता से सार्थक कर दिखाया. सिंगरौली जिले के एक छोटे से गांव निगरी की रहने वाली प्रज्ञा के पिता सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं. एक सामान्य ग्रामीण परिवार की बेटी ने जब बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल की, तो वो पूरे देश व प्रदेश के युवाओं के लिए मिसाल बन गईं.
आगे क्या बनना है?
प्रज्ञा की प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही एक निजी विद्यालय से हुई.और उसी निजी स्कूल से 10 वी की बोर्ड परीक्षा में बिना किसी ट्यूशन के प्रदेश में पहला स्थान अर्जित कर प्रदेश का नाम रोशन किया है.अब प्रज्ञा आईएएस बनने की तम्मन्ना रखती है, प्रज्ञा ने कहा कि हमे आगे IAS बनना है.
एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में टॉप करने वाली प्रज्ञा जायसवाल अब UPSC की तैयारी करेंगी. प्रज्ञा ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता और ग्लोरियस स्कूल के सभी शिक्षकों को दिया. प्रज्ञा ने बताया कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग के यह सफलता हासिल की है. प्रज्ञा का मानना है कि अगर इरादा मजबूत हो तो किसी भी मुश्किल को पार किया जा सकता है. उनका यह संदेश उन सभी छात्रों के लिए है, जो जीवन में अपनी सफलता की दिशा में कठिनाईयों का सामना कर रहे हैं.
कहां चेक करे रिजल्ट?
छात्रों के लिए रिजल्ट देखने के कई ऑप्शन उपलब्ध हैं. आप अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in के अलावा Digi Locker App, MPBSE Mobile App या MP Mobile App के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके अलावा NDTVMPCG की वेबसाइट (www.ndtv.com/education/results) पर भी देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें : MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, प्रज्ञा और प्रियल रहीं टॉपर, डायरेक्ट लिंक
यह भी पढ़ें : MP Board 12th Topper: 500 में 492 अंक लाकर प्रियल द्विवेदी बनीं 12वीं टॉपर, इनको दिया सफलता का श्रेय
यह भी पढ़ें : MP Transfer Policy 2025: तबादला नीति पर मोहन सरकार की मंजूरी, जानिए कैसे होंगे सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर