विज्ञापन

Mobile Chor Gang: उज्जैन में फोन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 20 लाख रुपये के 51 मोबाइल जब्त, ऐसे करता था हाथ साफ

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का भंडाभोड़ हुआ है. ये गिरोह खंडवा, इंदौर, भोपाल सहित कई शहरों में मोबाइल चोरी करता है और फिर इसे कम दामों में बेचता है. वहीं गिरोह भोपाल से ऑपरेट करता है.

Mobile Chor Gang: उज्जैन में फोन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 20 लाख रुपये के 51 मोबाइल जब्त, ऐसे करता था हाथ साफ

Interstate Mobile Theft Gang: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) की पुलिस ने झारखंड के एक अंतर्राज्यीय मोबाइल चोर गिरोह को पकड़ा है. साथ ही इनके पास से 20 लाख रुपये कीमत के 51 मोबाइल और जहरीली शराब जब्त की गई है. प्रदेश के कई शहरों से वारदात करने वाले इस गिरोह को पुलिस ने चोरी की हुई मोबाइल को बेचने के दौरान पकड़ा है.

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि झारखंड निवासी मिथुन महतो और कुंदन कुमार अपने नाबालिग साथी के साथ महंगे मोबाइल फोन को काफी कम कीमत पर बेचने के लिए घूम रहा था. वहीं सूचना के बाद नानाखेड़ा टीआई नरेंद्र यादव टीम को मौके पर भेजा. 

उन्होंने बताया कि रैवारी ढाबा के पास एक निर्माणाधीन भवन के समीप से तीनों को पुलिस ने पकड़ा. तलाशी के दौरान उनके पास से 10 लीटर जहरीली शराब और महंगे मोबाइल मिले हैं. 

51 मोबाइल जब्त किए

पुलिस ने 51 मोबाइल जब्त किए हैं. बता दें कि बरामद मोबाइल की कीमत करीब 20 लाख रुपये है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी मिथुन और कुंदन को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दोनों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि नाबालिग को बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया है.

भोपाल से ऑपरेट करते हैं गिरोह

एसपी शर्मा ने आगे बताया कि सख्ती से पूछताछ में पता चला कि तीनों आरोपी पांच अन्य साथियों के साथ भोपाल में कमरा लेकर रह रहे हैं. यह भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में लोगों की जेब से मोबाइल चुराते हैं. अब तक उन्होंने खंडवा, इंदौर, भोपाल सहित कई शहरों में मोबाइल चोरी किए हैं. उनके साथियों के संबंध में सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है. गिरोह को पकड़ने के लिए टीम को 10 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा.

ये भी पढ़े: Mother's Day 2025: 'ये आईना हमें बूढ़ा नहीं बताता...' मदर्स डे पर मां को भेजे ये खूबसूरत शायरियां

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close