विज्ञापन
Story ProgressBack

एक बार मना करो, दूसरी बार चलाओ डंडा... विधायक ने अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ खोला मोर्चा

विधायक प्रदीप लारिया अवैध शराब की बिक्री को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं. वे लगातार अवैध शराब के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने 27 दिसंबर को अवैध शराब की बिक्री को लेकर एक पत्र जिला प्रशासन को लिखा था जिसमें उन्होंने अवैध शराब बिक्री रोकने की मांग की थी.

Read Time: 3 min
एक बार मना करो, दूसरी बार चलाओ डंडा... विधायक ने अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ खोला मोर्चा
विधायक ने अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ खोला मोर्चा

Sagar News: सागर जिले की नरयावली विधानसभा से विधायक प्रदीप लारिया ने अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इससे पहले वह अवैध शराब की बिक्री को बंद करने को लेकर जिला प्रशासन को पत्र भी लिख चुके हैं. विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए नरयावली विधायक प्रदीप लारिया डुंगसरा ग्राम पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए पुलिस से अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा.

'पहली बार में मना करो और फिर चलाओ डंडा'

प्रदीप लारिया ने सानोधा थाना प्रभारी आर पी दुबे से कहा कि किसी भी अवैध शराब बेचने वाले को एक बार मना करो और अगर नहीं माने तो दूसरी बार डंडा चलाओ. एक-दो गांव से इसकी शुरुआत करो. इस बार मैंने संकल्प लिया है कि जिस गांव के लोग आगे आएंगे, वहां 100 प्रतिशत शराब बंद करूंगा. इसको लेकर वह कलेक्टर, एसपी और आबकारी विभाग को पत्र लिख चुके हैं. 

यह भी पढ़ें : बिजली विभाग का जानलेवा जुगाड़! पेड़ को ही पोल बनाकर बांध दी 11 हजार वोल्ट की लाइन

विधायक प्रदीप लारिया अवैध शराब की बिक्री को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं. वे लगातार अवैध शराब के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने 27 दिसंबर को अवैध शराब की बिक्री को लेकर एक पत्र जिला प्रशासन को लिखा था जिसमें उन्होंने अवैध शराब बिक्री रोकने की मांग की थी.

यह भी पढ़ें : 'स्वच्छता का सत्ता' लगाने को तैयार इंदौर, जानें कैसे हर साल बाजी मार लेता है सबसे साफ शहर

गांव-गांव में बिक रही अवैध शराब

उन्होंने लिखा था कि सागर, राहतगढ़, नगर पालिका मकरोनिया, कर्रापुर, कैंट क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री हो रही है. लगातार आम जनता से शिकायतें मिल रही हैं. स्थिति यह है कि अवैध शराब गांव-गांव में गुमठियों पर मिल रही है. शराब पीने के बाद शराबी गाली गलौज कर उत्पात मचाते हैं और गांव में विवाद करते हैं. इससे महिलाओं को खासकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विधायक ने पत्र में सागर कलेक्टर, एसपी और आबकारी विभाग से अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की थी.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close