विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2024

फिर चर्चा में 'झोपड़ी वाले विधायक', कमलेश्वर डोडियार पर लगा 1 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप

मामले पर सीसी रतलाम अभिनव वारंगे ने बताया कि सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ फरियादी तपन राय की ओर से एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी.

फिर चर्चा में 'झोपड़ी वाले विधायक', कमलेश्वर डोडियार पर लगा 1 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप
कमलेश्वर डोडियार पर लगा 1 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप

Kamleshwar Dodiyar: मध्य प्रदेश में 'झोपड़ी वाले विधायक' के नाम से मशहूर हो चुके प्रदेश के एक मात्र निर्दलीय विधायक कमलेश्वर डोडियार पर उन्हीं के क्षेत्र बजाना के एक मेडिकल स्टोर संचालक ने बड़ा आरोप लगाते हुए रतलाम एसपी कार्यालय में आवेदन दिया है. मेडिकल स्टोर संचालक तपन राय ने बताया कि कमलेश्वर डोडिया ने उन्हें 19 तारीख को सैलाना स्थित कार्यालय बुलाया था. उन्होंने कहा, 'कार्यालय पहुंचने पर उनके गनमैन ने मेरे मोबाइल रख लिए और मेरी तलाशी लेकर मुझे अंदर कमरे में भेज दिया. विधयाक ने मुझसे कहा कि तुम अवैध रूप से मेडिकल स्टोर चला रहे हो. बंद करवा दूंगा. बताओ क्या कर सकते हो? उसके बाद उन्होंने एक कागज पर एक करोड़ रुपए लिखकर पैसों की मांग की.'

तपन राय ने बताया, '23 फरवरी को विधायक मेरे मेडिकल स्टोर पर आकर 3 घंटे तक बैठे रहे और उन्होंने अपने प्रतिनिधि को भेज कर पैसे देने की बात कही. अधिकारियों को भी बुला लिया और कहा कि तुम्हें जेल भिजवा दूंगा.' उधर इस पूरे मामले पर कमलेश्वर डोडियार का बयान भी सामने आया है. कमलेश्वर का कहना है, 'बड़ी-बड़ी खबरें हैं और बड़े-बड़े आरोप-वारोप तो पिछले 15 साल से लगते आ रहे हैं. मैं विधायक हूं तो आरोप-वारोप तो लगते रहते हैं. एक व्यक्ति जरूर 20 लाख रुपए लेकर मेरे पास आया था कुछ दिन पहले. 

यह भी पढ़ें : वर्चुअल वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी: एयरपोर्ट जैसा हाईटेक होगा उज्जैन रेलवे स्टेशन, पीएम मोदी करेंगे भूमि पूजन

विधायक ने लगाया अवैध रूप से इलाज करने का आरोप

विधायक ने बताया, 'उसका अवैध काम चल रहा था. हमारे क्षेत्र में उसके घर के अंदर इलाज का काम चल रहा था. वह छोटे-मोटे ऑपरेशन भी करता है और गर्भपात भी करवाता है. जब हमें पता लगा तो हमने उसे सूचित किया था कि मेरे इलाके में जब तक मैं विधायक हूं तब तक उसे अपना अवैध धंधा बंद करना पड़ेगा. तो वह पैसे लेकर आया और कहने लगा कि मैं अभी 20 लाख रुपए तक दे सकता हूं और मेरा काम चलने दीजिएगा.' 

'3 घंटे तक दुकान पर दिया धरना'

कमलेश्वर ने बताया, 'मैंने उससे कहा कि 20 लाख रुपए तो दूर अगर तुम मुझे एक करोड़ रुपए भी दो तब भी तुम मेरे इलाके में गलत काम नहीं कर पाओगे. मैं 3 घंटे तक उसकी दुकान पर धरने पर बैठा रहा. मैंने पुलिस को सूचित किया. अधिकारियों को जानकारी दी कि मैं यहां धरने पर बैठा हूं. यहां अवैध तौर पर गर्भपात हो रहा है. मुझसे कई लोगों ने गंभीर शिकायत की है इसलिए मैं यहां पर आया था. इसमें कांग्रेस के लोग ज्यादा मिले हुए हैं. बीजेपी वाले भी सपोर्ट करने के मूड में हैं. यह भारत का भी नहीं है. मैं केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखूंगा कि इसकी नागरिकता भी छीन ली जाए.'

यह भी पढ़ें : ये कोई मुद्दा ही नहीं है... 27 फीसदी OBC आरक्षण पर पूछा सवाल तो माइक हटाकर कार में जा बैठे 'मंत्री जी'

तथ्यों की जांच करेगी पुलिस

मामले पर सीसी रतलाम अभिनव वारंगे ने बताया कि सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ फरियादी तपन राय की ओर से एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है. फिलहाल आवेदन को जांच हेतु एसडीओपी सैलाना को भेजा जाएगा. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी. शिकायतकर्ता की ओर से बताया गया है कि विधायक की ओर से उससे अवैध रूप से पैसे की मांग की गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए तथ्यों की जांच की जाएगी.

हालांकि पूरा मामला 19 फरवरी का है लेकिन इसकी शिकायत आज की गई. शिकायतकर्ता ने बताया कि मैं शिकायत करने ही वाला था लेकिन हमारे बाजना में जब आसपास के लोगों को बताया तो उन्होंने कहा कि ठीक है, हम विधायक से बात करते हैं इसलिए मैं नहीं आया.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Anukampa Niyukti: जल संसाधन विभाग ने बनाया अनुकम्पा नियुक्ति का रिकॉर्ड, इतने नियुक्ति पत्र दिए गए
फिर चर्चा में 'झोपड़ी वाले विधायक', कमलेश्वर डोडियार पर लगा 1 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप
Chhatarpur police arrested three accused in assault video case
Next Article
छतरपुर में दो युवकों को पीटने का वीडियो वायरल करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, बहुत संगीन हैं इनके गुनाह
Close