
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) जिले में किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. परिजनों को घटना के बारे में तब पता चला, जब पीड़िता के पेट में दर्द हुआ. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे पता चला कि वह गर्भवती है. इसके बाद बच्ची का मिसकैरेज हो गया और अभी वह अस्पताल में भर्ती है.
पीड़ित बच्ची ने अपने बयान में पुलिस को बताया है कि 3 महीने पहले इलाके के दो लड़कों ने उसे फोन कर मिलने के लिए नर्सरी बुलाया था, जहां उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. इस पर पुलिस ने पीड़ित लड़की के बयान पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरा आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है.
नशा खिलाकर दिया वारदात को अंजाम
कक्षा 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली पीड़ित 15 साल की छात्रा ने बताया कि आरोपियों को वो उन्हें अच्छे से जानती थी, क्योंकि वह उसी के गांव के थे. उन्होंने फोन पर बताया कि वह उसे सिर्फ मिलने के लिए बुला रहे हैं. इसलिए वह दोनों से मिलने के लिए चली गई.
पहुंचने के बाद दोनों लड़कों ने उसे आइसक्रीम खिलाई और बोतल से पानी पिलाया. आरोप है कि उसमें कुछ नशीला पदार्थ मिलाया हुआ था. पानी पीकर और आइसक्रीम खाने के बाद वह बेहोश हो गई. आरोप है कि इसके बाद दोनों ने उसके साथ गैंगरेप किया.
ये भी पढ़ें- झांसा देकर नाबालिग से बनाए शारीरिक संबंध, शादी करने से मुकरा आरोपी; पुलिस ने दबोचा