Madhya Pradesh News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में ट्रैफिक और अतिक्रमण की समस्या (Traffic- Encroachment Problems) को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए मंत्री राकेश सिंह (Rakesh Singh) ने अधिकारियों को फटकार लगाई है. शनिवार को मंत्री ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस, प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए और इन पर जल्द अमल करने के सख्त निर्देश दिए गए.
ट्रैफिक व्यवस्था को दी जानी चाहिए प्राथमिकता
बैठक में विधायक अशोक रोहाणी, इंदु तिवारी, अभिलाष पांडे और महापौर जगत बहादुर अन्नू भी शामिल थे. मंत्री राकेश सिंह ने कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी सम्पत उपाध्याय और नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव से कहा कि हेलमेट और दस्तावेजों की जांच सुरक्षा के लिए जरूरी है, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.
अधिकारियों को लगाई फटकार
उन्होंने कहा कि जनता लगातार ट्रैफिक जाम और अतिक्रमण की शिकायतें कर रही है. कोर्ट भी इस पर संज्ञान ले चुका है, जिससे सुधार की प्रक्रिया में देरी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
मंत्री ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि जबलपुर को महानगर जैसा विकसित स्वरूप देना हमारा लक्ष्य है. इसके लिए शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रैफिक प्रबंधन में सुधार बेहद आवश्यक है. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि अब ठोस कदम उठाए जाएं ताकि जनता को राहत मिल सके और शहर का चेहरा बदले.
ये भी पढ़े: Maihar: हाथी की मौत के बाद जेई निलंबित, 11000 केवी की चपेट में आने से लगा था करंट