विज्ञापन

Maihar: हाथी की मौत के बाद जेई निलंबित, 11000 केवी की चपेट में आने से लगा था करंट

Maihar Elephant Death Case: मैहर जिले के मुकुंदपुर रेंज में 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आने से एक हाथी की मौके पर मौत हो गई थी. अब इस मामले में बिजली विभाग के जेई को निलंबित कर दिया गया है.

Maihar: हाथी की मौत के बाद जेई निलंबित, 11000 केवी की चपेट में आने से लगा था करंट

MP Elephant Death: मैहर जिले के मुकुंदपुर रेंज अंतर्गत आने वाले मझटोलवा गांव में करंट की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई थी. अब इस मामले में बिजली विभाग के जेई प्रभात पटेल को निलंबित कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, 11000 केवी लाइन का मेंटेनेंस समय पर न होने के कारण हाथी करंट की चपेट में आ गया था, जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में बिजली विभाग के जेई को निलंबित करने के साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

तार की चपेट में आने से हाथी की मौत

दरअसल, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मर्यादपुर विद्युत वितरण केंद्र से जुड़े मझटोलवा गांव में 11000 केवी तार के नीचे होने की सूचना ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग को दी गई थी, लेकिन विभाग के अधिकारी इस सूचना को गंभीरता से नहीं लिया, जिसके कारण हाथी को जान गवानी पड़ी. हाथी की मौत के बाद उसके सूंड पर करंट से झुलसने के निशान भी पाए गए हैं.

शहडोल से भटक कर आया था हाथियों का झुंड

बीते शुक्रवार को मुकुंदपुर रेंज के अंतर्गत आने वाले मझटोलवा गांव में शहडोल से भटककर हाथियों का झुंड पहुंचा था. एक हाथी ने अपने सूंड उठाई जिसके बाद वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं बाकी हाथी वापस शहडोल की ओर लौट गए थे. फिलहाल इस मामले में वन विभाग की ओर से कोई प्रकरण कायम नहीं किया गया है.

बीते दिन 10 हाथियों की हुई थी मौत

बता दें कि बीते दिनों शहडोल में 10 हाथियों की मौत हुई थी. वन विभाग के मुताबिक, 29 अक्टूबर को विभाग की टीम को 4 हाथी मृत अवस्था में मिले थे, जबकि 6 अन्य हाथी गंभीर रूप से बीमार थे. बीमार हाथियों का इलाज चल रहा था, लेकिन अगले ही दिन मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर के कारण चार और हाथियों की मौत हो गई थी. इसके बाद 31 अक्टूबर को बाकी के दो हाथियों ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़े: इस जेल में बरसते हैं पैसे ! कैदी ने एक साल में कमाए 39 लाख रुपये, जानिए क्या करता है?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close