विज्ञापन
Story ProgressBack

MP News : 'मिनी शिमला' कहलाने वाले शिवपुरी में इन दिनों खुशनुमा बना हुआ है मौसम

MP Today News : शिवपुरी को मिनी शिमला कहा जाता है और खासकर बरसात और सर्दियों के दिनों में इसकी सुंदरता देखते ही बनती है. चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरे हुए इस शहर को निहारने दूर-दूर से पर्यटक आते हैं. 

Read Time: 3 min
MP News : 'मिनी शिमला' कहलाने वाले शिवपुरी में इन दिनों खुशनुमा बना हुआ है मौसम

MP Today News : मिनी शिमला के रूप में पहचाने जाने वाले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) को कोहरे की चादर ने ढंककर रखा है. एकाएक ठंड की दस्तक और हो रही बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है. वहीं सर्दी बढ़ने से लोग घरों से निकलने परहेज कर रहे हैं. शिवपुरी में पिछले कुछ दिनों से लगातार बादल छाए हुए थे. लेकिन गुरुवार की शाम से शहर का मौसम एकाएक बदल गया और बारिश ने अपनी आमद दर्ज करा दी है. शुक्रवार की सुबह कोहरे से ढंकी हुई नजर आई. मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों की संख्या भी कम रही. लेकिन जो दिखाई दिए वह मौसम का लुफ्त उठाते रहे. यहां गुरुवार की तुलना में तापमान में 1.7 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है. शिवपुरी को मिनी शिमला कहा जाता है और खासकर बरसात और सर्दियों के दिनों में इसकी सुंदरता देखते ही बनती है. चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरे हुए इस शहर को निहारने दूर-दूर से पर्यटक आते हैं. 

सर्दी की पहली दस्तक 

यूं तो आमतौर पर दीपावली के बाद से ही यहां गुलाबी सर्दी सुबह-शाम दस्तक दे देती है. लेकिन इस बार सर्दी ने देर से दस्तक दी है. इसके साथ ही हो रही बारिश ने सर्दी के एहसास को दोगुना कर दिया है.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर, तेजी से लुढ़का पारा, जानिए मौसम का हाल

100 मीटर से 200 मीटर रही विजिबिलिटी

शहर में 100 से 200 मीटर तक की विजिबिलिटी रही. सुबह 6 बजे 100 मीटर के आसपास थी. जो 8 बजे 200 मीटर हो गई. गुरुवार शाम से शुरू हुई रिमझिम बारिश के बाद शुक्रवार की सुबह फुहार होती रही. 

ये भी पढ़ें: उमा भारती ने अपनी ही पार्टी को घेरा, कहा-अवैध रेत उत्खनन को लेकर ख़ुद लट्ठ लेकर मैदान में उतरुंगी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close