विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2025

Video : जबलपुर में महंगा पड़ा ड्राइवर को चलती बस पर मोबाइल चलाना, मेट्रो प्रशासन ने लिया एक्शन

Jabalpur Viral Video : जबलपुर में एक ड्राइवर चलती बस पर मोबाइल चला रहा था. किसी ने ड्राइविंग के दौरान मोबाइल चलाने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, फिर क्या जैसे ही ये वीडियो मेट्रो प्रशासन के हाथ लगा तुरंत कार्रवाई की गई. 

Video : जबलपुर में महंगा पड़ा ड्राइवर को चलती बस पर मोबाइल चलाना, मेट्रो प्रशासन ने लिया एक्शन

Negligence : मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक मेट्रो बस चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल, यात्रियों से भरी बस को चलाते समय चालक मोबाइल चला रहा था. तस्वीरों में और वायरल वीडियो में साफ तौर पर चालक मोबाइल चलाते हुए देखा जा सकता है.  तभी, बस में सवार किसी यात्री ने ड्राइवर का बस चलाने के दौरान एक वीडियो बना लिया. फिर कुछ ही देर में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद जबलपुर में मेट्रो बस चालक जीत सिंह ठाकुर ऐसा करना भारी पड़ गया. बस में मोबाइल पर रील देखने का वीडियो सामने आया है. यह मामला जबलपुर से पाटन मार्ग का है, जहां यात्रियों की चेतावनी के बावजूद चालक मोबाइल देखता रहा. एक यात्री ने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

ये भी पढ़ें- ग्वालियर में दिनदहाड़े बच्चे का अपहरण, बदमाशों ने बेटे को स्कूल छोड़ने जा रही मां की आंखों में मिर्च झोंककर दिया अंजाम

चालक को लंबी छुट्टी पर भेजा गया 

मामले को गंभीरता से लेते हुए मेट्रो बस प्रबंधन ने चालक को लंबी छुट्टी पर भेज दिया. बस चलाने से रोक दिया. यह घटना सार्वजनिक परिवहन में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है. सूर्य कांत शर्मा एडिशनल एसपी जबलपुर ने इस मामले को लेकर मीडिया से बात की. 

ये भी पढ़ें- RCB New Captain: मध्य प्रदेश का यह विस्फोटक खिलाड़ी होगा आरसीबी का नया कप्तान, कोहली का आया रिएक्शन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close